Prem Kahani Hindi me -प्रेम कहानी हिन्दी में
Prem Kahani Hindi me
- कहते हैं कि “प्यार” किसी को बताकर नहीं होता है बस हो जाता है। ♥♥♥ ये एक सच्ची घटना है और
बहुत करीब से देखी गयी ये prem kahani एक बहुत खूबसूरत ( love story in hindi ♥♥) प्रेम कहानी है.
इस कहानी की शुरुआत होती है facebook पर भेजी गयी एक friend request से. वैसे दोनों एक दूसरे
को जानते थे वह उस लड़के के मकान मालिक की लड़की थी पर दोनों ने कभी एक-दूसरे बात नहीं की थी.
- लड़के ने साहस जुटाकर उसे friend request भेज दी और request accept भी कर ली गयी. दोनों को एक दूसरे
में बारे में पता था फिर भी दोनों ने कई दिनों तक अनजान बनकर बात की. क्योंकि लड़की चाहती थी
कि पहले वह लड़का उसे अपने बारे में बताए और लड़का चाहता था कि लड़की पहले अपने बारे में बताये.
आख़िरकार कुछ दिनों तक बात करने के बाद लड़के ने उसे अपने बारे में बता दिया. और उसके बाद लड़की
ने भी उसे अपने बारे में बता दिया. पर जैसे ही लड़के ने अपनी बात बताई तो लड़की ने साफ़ कह दिया कि
आप मेरे केवल ( facebook friend ) हो इससे ज्यादा कभी कुछ मत समझना. लेकिन धीरे धीरे उनकी दोस्ती
“प्यार”में बदल गयी. और लड़के ने एक दिन उसे मिलने बुलाया और ये लड़के-लड़की की पहली मुलाकात रही
और मुलाकात कुछ खास अच्छी नहीं रही. लेकिन धीरे-धीरे बातों का सिलसिला आगे बढ़ने लगा और लड़का
अपने दोस्तों से दूर होने लगा. दोस्त सब जानते थे लेकिन उन्होंने उन्हें disturb करने की कोशिश नहीं की,
but उसे बहुत चिढ़ाया जैसा दोस्त अक्सर करते हैं. फेसबुक दोस्ती अब फ़ोन कॉल में बदल गयी बाते आगे
बढ़ने लगी. . और फोन कॉल धीरे धीरे मुलाकातों में बदल गयी. प्यार के पंछी उड़ने लगे, दुनिया की कोई
परवाह नहीं. और सपनों की दुनिया में खोने लगे.
लेकिन भगवान! को ये मंजूर नही था।. और अब ऐसा कुछ होने वाला था जिसकी उम्मीद श्याद दोनों ने नहीं की थी.
एक दिन दोनों को लड़की के भाई ने पकड़ लिया . और वही हुआ जिसका ‘डर’ था, वैसे भी कहते हैं कि जब तक
प्यार में डर नहीं है तब तक प्यार का मजा नहीं है. दोनों की बातचीत बंद हो गयी . लड़का बहुत उदास रहने लगा
और तब पहली बार पता चला कि प्यार क्या होता है. शायद उसकी हालत का वर्णन नहीं किया जा सकता.
पर कहते हैं ना कि एक रास्ता बंद हो जाये तो और कई रास्ते अपने आप निकल आते हैं. और इस काम में मदद
की लड़की की फ्रेंड ने . और फिर उनके प्यार की गाड़ी पटरी पर आ गयी.
-
Prem Kahani Hindi me प्रेम कहानी हिन्दी में ek prem kahani love story in hindi
- वैसे लड़के और लड़की की सोच में जमींन आसमान का फर्क था. लड़की चाहती थी कि लड़का अपने पैरों पर
खड़ा हो जाए और वह खुद भी सफल होना चाहती थी. लड़का थोड़ा जिंदगी को रिलैक्स होकर जीने वाला था.
लड़की की जब भी लड़के से बात होती थी, तो वह हमेशा पढ़ाई करने की बात करती और बहुत अच्छा
भाषण देती थी.. एक बार तो लड़के को यकीन नहीं हुआ कि लड़कियां भी ऐसी बातें करती है.
क्योंकि अधिकतर देखा जाता है कि प्यार करने वालों के बीच पढ़ाई के अलावा सब बातें होती हैं.
लेकिन मेरा शक भी यकीं में बदल गया जब मैने उस लड़की से बात की. पर कहते हैं न कि
love is blind. “प्यार अंधा होता है”. समय बीतता गया और.
-
Prem Kahani Hindi me प्रेम कहानी हिन्दी में ek prem kahani love story in hindi
- कहते हैं न कि …. हम लाख छुपाये प्यार मगर दुनिया को पता
चल जायेगा. और हुआ भी बिलकुल ऐसा ही धीरे धीरे दोनों के घर वालो को पता चल गया. अब आप
ये सोच रहे होंगे ना की आगे क्या हुआ वैसे तो यहॉ दो possibility है कि या तो हां या नहीं. लेकिन
दोनों के घर वालो ने उनको स्वीकार तो कर लिया. लेकिन लड़के के सामने शर्त रख दी की जब तक
वह govt service नही लग जाता है, तब तक वह लड़की से दूर रहे. और लड़की भी यही चाहती थी
और फिर क्या था. ” प्यार बहुत खूबसूरत अहसास है” जिस अहसास को पाने के लिये कोई कुछ भी
कर सकता है. साथ रहना है तो शर्त तो पूरी करनी पड़ेगी. और माता पिता को दुःख देकर कभी सुख
नहीं मिल सकता . और वैसे भी सच्चा प्यार वही जिसमे मजबूरियों को समझा जाए. अब आपको
क्या लगता है कि वे दोनों मिलते होंगे. इसका जवाब तो “हाँ”में ही है. और आज भी दोनों बातें करते
हैं शायद lover नहीं तो एक best friend की तरह.. लेकिन दोनों ने अपने career पर foucs किया
हुआ है. ।। । ।।।।।।।।।।।. ताकि जल्दी से settle हो के शादी कर ले……………. ये थी खूबसूरत सी
love story – prem kahani hindi me जो अभी तक पूरी तो नहीं हुई है, पर बहुत
जल्द पूरी होने की उम्मीद है. मेरी ईश्वर से यही दुआ है कि दोनों जल्दी एक हो जाए.
A Prem Kahani Hindi me by – Ravi Kumar Verma - Real Love Story in Hindi Language एक अनूठी लव स्टोरी awesome love story
.