प्यार का दर्द शायरी – Pyar Ka Dard Shayari in Hindi With Image Status msg :

प्यार का दर्द शायरी – Pyar Ka Dard Shayari in Hindi With Image Status msg
प्यार का दर्द शायरी - Pyar Ka Dard Shayari in Hindi With Image Status msg

प्यार का दर्द शायरी – Pyar Ka Dard Shayari in Hindi With Image Status msg

  • न मुस्कुरा रहे हैं, न आंसू बहा रहे हैं
    दिल का हाल किसी को भी न बताकर
    हम बस प्यार का दर्द सहे जा रहे हैं.
  • प्यार का दर्द मीठा और प्यारा होता है
    महबूब जैसा भी हो बस हमारा होता है.
  • न पूछो इस प्यार में हमने कितने दर्द सहे हैं
    दुनिया से जंग की तब वो हमारे हुए हैं.
  • इस इश्क-मोहब्बत में ऐसा हीं होता है
    महबूब को पाने की दुआ हर कोई करता है
    लेकिन दुआ किसी-किसी की हीं कुबूल होती है
    मोहब्बत न मिले तो सारी अदाएँ फिजूल होती है.
  • न जाने ये इश्क है या नाकामियों का एक सिलसिला है
    क्यों लोग प्यार की चाह में किस्मत आजमाए जा रहे हैं
    महबूब के बाँहों का मरहम पाने की चाहत में दर्द पाए जा रहे हैं.
  • प्यार की राह में दर्द मिले, तो भी चुप रहना पड़ता है
    भले रुकने का मन करे, फिर भी जख्मी दिल से चलना पड़ता है.
  • अब भी जब वो याद आती है
    तो याद आ जाता है उसका चेहरा
    और प्यार का जख्म हो जाता है और गहरा.
  • ऐसे दर्द मिले हैं उनके प्यार में

    कि मेरी कहानी सुनोगे तो रो दोगे

    मैंने तो जिंदगी में बहुत कुछ खोया

    मेरी तकलीफ सुन तुम भी सुधबुध खो दोगे.

  • प्यार में इतने दर्द सहे हैं मैंने कि आँसू बहाना भूल गया
    खुशियाँ भी अब दस्तक नहीं देती, मैं मुस्कुराना भूल गया.
  • मैंने उसे अपनी खुशियाँ दे दी और उसने मुझे अपने सारे दर्द दे दिए
    मैंने उसके जख्म भरे और उसने मुझे अपने सारे मर्ज दे दिए.
  • हर रोज सोचता हूँ कि अब उसे याद नहीं करूंगा
    पर वो अब भी हर रोज सौ बार याद आती है
    उसकी हर याद दिल के जख्म को हरा कर जाती है.
  • प्यार का दर्द शायरी – Pyar Ka Dard Shayari in Hindi With Image Status msg

.