प्यार का इजहार करने वाली शायरी – Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
प्यार का इजहार करने वाली शायरी – Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
- जब से तुमको देखा है, चारों ओर छाए हो तुम हीं तुम
अब बस यही तमन्ना है, सदा के लिए मेरे बन जाओ तुम.
I Love You Very Much. - प्यार में कैसे कोई सुधबुध खो देता, तुमको देखकर जाना हमने
जब से इश्क हुआ, तब से खुदा से सिर्फ तुमको हीं माँगा हमने.
I Love You My Dream Girl. - तुम्हें चाहना मेरी कमजोरी है
तू मेरे लिए साँसों की तरह जरूरी है.
I Love You. - तुमसे मिलने से पहले सोचा नहीं था, किसी से प्यार का इजहार करूंगा
कोई मेरी जिंदगी में आएगी, और मैं उससे दीवानों की तरह प्यार करूंगा.
I Love You My Love. - हमें क्या पता था, नजरें मिलते-मिलते हमें तुमसे प्यार हो जायेगा
जिसे प्यारा दोस्त समझा, वो एक दिन सपनों का राजकुमार हो जाएगा.
I Love You Jaan.
- तुम्हारे प्यार को ओढ़ता, तुम्हारे प्यार को बिछाता हूँ मैं
हर सूरत में नजर आती हो तुम, अब तो तुम्हें सपनों में भी पाता हूँ मैं. -
कड़ी धूप भी छाँव सी लगती है मुझे, जब भी तू मेरे पास होती है
भले मैं कह न सका कभी, पर तू हमेशा मेरे लिए खास होती है.
I Love You Very Much.
- दिन भर तुम्हारे साथ बिताये गए पलों को समेटा हूँ मैं
और सारी रात तुम्हारे ख्याल मुझे फिर तुमसे मिलाते हैं.
I Love You. - जो कभी किसी के आगे झुका नहीं कभी,
वो आज झुककर प्यार का इजहार कर रहा है
जिसे प्यार पर भरोसा हीं नहीं था कभी
वो आज टूटकर तुमसे प्यार कर रहा है.
I Love You. - जब-जब प्यार का जिक्र हुआ, तो तुम याद आई
जब तुम्हे भूलना चाहा, तब तुम याद आई.
I Love You.
- सफर लम्बा था जिंदगी का, और तुम मिल गए
भरी दुनिया में मैं तन्हा था और तुम मिल गए.
I Love You. - जब भी मुझे गुमसुम देखा, मेरी मुस्कान बन गई तुम
न जाने क्या है तुम में, जो चंद मुलाकात में मेरी जान बन गई तुम.
I Love You. - तुम कहती हो, सब कुछ भूल जाता हूँ मैं
पर तुम्हारी हर याद हमेशा साथ पाता हूँ मैं.
I Love You. - संग तेरे जो भी ख़्वाब देखे हैं हमने
चलो उन्हें मिलकर हकीकत में बदलते हैं हम
चलो एक-दूजे से प्यार करते हैं हम.
I Love You.
प्यार का इजहार करने वाली शायरी – Pyar Ka Izhar Karne Wali Shayari
.