Pyari Shayari for Girlfriend 140 words
प्यारी शायरी
- वो पूछती है मुझसे, कि मेरे घर कब डोली लेकर आओगे
बेगानों में अपनों को ढूंढने वाले, मुझे कब अपना बनाओगे. - तड़प रहा हूँ मैं जमाने से, अपने इंतजार में मुझे और कितना तड़पाओगी
प्यार की इस राह में, मेरे हमदम तुम मुझे और कितना आजमाओगी - तुम्हें जिद है हमें आजमाने की, हमें जिद है तुम्हें अपना बनाने की
न दुनिया की फ़िक्र तुम्हें है, ना मुझे परवाह है जमाने की
बस आरजू है हम दोनों की एक-दूजे में समाने की
- मैं तेरे घर डोली लेकर आऊंगा, तुझे सदा के लिए अपना बनाऊंगा
तेरी मांग में सिंदूर भर, तुझे अपने घर ले आऊंगा
तेरे प्यार में खोया है खुद को, अब तेरे प्यार में तुझको पाउँगा.
- मैं तन्हाईयों में तुझे याद करके आज भी रोता हूँ मैं
तू कहीं और होती है, कहीं और होता हूँ मैं - जब भी तेरी याद आई………….
लब खामोश रहे…….. और आँखें भर आई.
चलो हम प्यार की राह में, हद से आगे गुजर जाएँ
न बिछड़े फिर कभी, ऐसे बंधन में बंध जाएँ.
- जन्मों-जन्मों संग रहने के ख्वाब दिखाने के बाद, तुम हमें अकेला छोड़ न जाना
तेरे प्यार ने जोड़ा है हमें, तुम किसी बहाने से हमें तोड़ न जाना.
- मान ली मैंने अपनी गलती, अब तो तुम मान जाओ
तुम्हारा मुरझाया हुआ चेहरा अच्छा नहीं लगता,
चलो माफ़ करो दो मुझे, और प्यार से मुस्कुराओ. - तुम्हारे प्यार ने सिखाया हमें रात-रात भर जगना
और दिन भर तेरे ख्यालों में खोये रहना…….. - मेरे चहरे को प्यार से और हसीन बनाया तुमने
आईने में खुद की शक्ल देखकर मुस्कुराना सिखाया तुमने.
दिल ने जिसे पूजा, वो मूरत हो तुम
ऐ मासूम दिल वाली, दुनिया में सबसे ज्यादा खूबसूरत हो तुम.
- समन्दर का किनारा हो, मेरे हाथों में हाथ तुम्हारा हो
न चाहत रहेगी फिर किसी की, बस तू जो एक हमारा हो. - जब से तुम मेरी जिंदगी में तुम आई हो
हर सुबह सुहानी है मेरी…….
और हर शाम सज-धज कर आई है.
- हाथों में हाथ डालकर चलना
तेरे संग बैठकर रात भर बातें करना
ये सब तेरे प्यार की सौगातें हैं
तेरे मुश्किलों में भी मेरे साथ-साथ चलना
ये सब तेरे प्यार की सौगातें हैं.
.