राधा कृष्ण पर 35 शायरी Radha Krishna Love Quotes in Hindi shayari pics प्रेम :-

Radha Krishna Love Quotes in Hindi – राधा कृष्ण शायरी / कोट्स
Radha Krishna Love Quotes in Hindi

राधा कृष्ण लव शायरी कोट्स || Radha Krishna Love Quotes in Hindi Shayari Status

  • कृष्ण को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
    पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा.
    Radha Krishna Shayari
  • कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे
    जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
    Radha Krishna Status
  • राधा कहती है दुनियावालों से
    तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है
    प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया
    और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया.
    Radha Krishna Quotes
  • तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
    किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा.
    Shayari on Radha Krishna

.

  • भक्ति में भक्त का झुकना अनिवार्य होता है

    तभी भगवान को भक्त स्वीकार्य होता है.

  • पूरी दुनिया मोह-माया में खोई हुई है मेरे कान्हा
    बस मैं हीं हूँ, जिसे तेरी माया जकड़ न पाई.
    Quotes on Radha Krishna
  • चारों तरफ फ़ैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
    कितनी प्यारी लग रही है, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी.
    Radha Krishna Shayari
  • कान्हा तेरे साँवले रंग से जलने लगे हैं लोग
    तेरे जैसा कोई ढूढ़ नहीं पाए हैं लोग
    इसलिए तुझे तेरे रंग का उलाहना देने लगे हैं लोग.
    Radha Krishna Status
  • जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया
    सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया
    सारा दिन बस कन्हैया को याद किया
    जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया.
    Quotes on Radha Krishna
  • राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं…
    जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई
    कान्हा के प्यार में पड़कर, वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई.
    Radha Krishna Shayari

.

  • राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
    दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था.
    Radha Krishna Status
  • जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी
    जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी.
    Thought on Radha Krishna
  • प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
    ठीक वैसे हीं जैसे……….
    प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है.
  • प्रेम करना हीं है, तो मेरे कान्हा से करो

    जिसकी विरह में रोने से भी तेरा उद्धार हो जाएगा.
    Radha Krishna SHayari

  • हे मन, तू अब कोई तप कर ले
    एक पल में सौ-सौ बार कृष्ण नाम का जप कर ले.

.

  • जमाने का रंग फिर उस पर नहीं चढ़ता….

    जिस पर कृष्ण प्रेम का रंग चढ़ जाता है

    वो सभी को भूल जाता है, जो साँवरे का हो जाता है.

  • कृष्ण की आँखों में राधा हीं राधा नजर आती है
    मानो कृष्ण की आँखें, राधा की थाती है.
    Quotes on Radha Krishna
  • अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया
    तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया.
  • राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
    क्योंकि यही वही वो नाम है जिससे कृष्ण को प्यार.
    Radha Krishna Shayari
  • हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
    तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
  • जो तू चाहता है कृष्ण करें तेरा उद्धार
    तो हर दिन राधा नाम पुकार.
    Status on Radha Krishna
  • जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला
    वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला.

.

  • राधा से कृष्ण ने है, बस प्यार-प्यार पाया
    राधा ने कृष्ण से है, बस प्यार-प्यार सीखा.
    Radha Krishna Quotes

  • गोरी राधा और सांवले कृष्ण को प्रेम ने था जोड़ा
    वरना कौन ऐसे एक-दूसरे को चाहता है.
  • एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी
    जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.
    Shayari on Radha Krishna
  • प्यार कैसे करते हैं ये राधा-कृष्ण ने सिखाया है
    दोनों ने खुद को खोकर, एक-दूसरे को पाया है.
  • मेरी आँखों में बस कन्हैया की तस्वीर हो
    और कृष्ण मुझे टूटकर चाहे, मेरी ऐसी तकदीर हो.
    Status on Radha Krishna
  • प्रेम कैसे किया जाता है, ये राधा कृष्ण ने बताया है
    कृष्ण से मिलने के बाद राधा को हर जगह कृष्ण हीं नजर आया है
    राधा से मिलने के बाद कृष्ण ने भी हर जगह राधा को हीं पाया है.
  • राधा-कृष्ण ने एक-दूसरे से कर ली प्रेम सगाई
    राधा हर पल, हर बार बस कृष्ण के लिए संवरी
    कृष्ण ने भी हमेशा बस राधा के लिए बांसुरी बजाई.
  • राधा कृष्ण पर प्यारी सी कविता || Poems on Radha Krishna in Hindi prem kavita

.