सड़क सुरक्षा के सामान्य नियम – Road Safety Rules in Hindi Language
सड़क सुरक्षा के सामान्य नियम – Road Safety Rules in Hindi Language
- एक आंकड़े के अनुसार भारत में प्रति वर्ष लाखों लोग सड़क दुघटना में जख्मी हो जाते हैं और ढेरों लोग मर जाते हैं. इस चिंताजनक आंकड़े को खत्म करने के लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है. इस लेख में हम ऐसे हीं कुछ छोटे-छोटे टिप्स जानेंगे, जो सड़क पर चलते समय हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.
- सड़क पर चलते समय इन सामान्य बातों का ध्यान रखें :
- ISI Mark वाले हेलमेट का हीं उपयोग करें.
- हेलमेट का उपयोग करें, सड़क दुर्घटना में ज्यादातर वे हीं लोग मरते हैं, जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते.
- कार में बैठने पर सीट बेल्ट जरुर लगाएँ.
- दोराहे, तिराहे, चौराहे, यू टर्न लेते समय, ब्रेकर के पास, मोड़ पर अपने वाहन की गति कम कर लें.
गाड़ी चलाते समय किसी से आगे निकलने की होड़ न करें.
- अपने वाहन की नियमित सर्विसिंग करवाते रहें.
- अगर आपकी गाड़ी बहुत पुरानी हो गई है, तो नई गाड़ी खरीदें.
- RC Book, Driving Licence, Pollution Paper और Insurance के कागज अपने पास रखें. कई बार इनमें से कोई कागज न होने पर भी व्यक्ति निश्चिन्त होकर वाहन नहीं चला पाता है.
- जहाँ जरूरी हो, वहाँ इंडिकेटर का उपयोग जरुर करें. क्योंकि इंडिकेटर का उपयोग दूसरे वाहन चालकों को सतर्क कर देता है.
- सही समय पर Horn का उपयोग करें, क्योंकि सही समय पर Horn का उपयोग करना भी Accident की सम्भावना को बहुत हद तक कम कर देता है.
- गाड़ी शुरू करते समय हैण्ड ब्रेक हटाना बिल्कुल न भूलें.
वाहन चलाते समय Ear Phone का उपयोग न करें. न हीं मोबाइल का उपयोग करें.
- अगर दूसरा व्यक्ति खराब तरीके से गाड़ी चला रहा है, तो पहले उसे हीं जाने दें.
-
किसी वाहन, बच्चों आदि को ओवरटेक करते समय हॉर्न जरुर बजाएँ.
- अपना पूरा ध्यान सड़क पर रखें.
- Traffic Signals और Speed limit का जरुर ध्यान रखें.
- भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी अपने वाहन की गति कम कर लें.
- वाहन का Mirror या Indicator टूट गया हो, तो जरुर उसे बदल लें.
- भीड़ भाड़ वाले इलाके में और मोड़ होने पर ओवरटेक करने से बचें.
- अगर गाड़ी के आगे से कोई जानवर गुजर रहा हो, तो उसके मुंह की ओर से वाहन निकालने की बजाए… उसके पूंछ की ओर से वाहन निकलें, इससे भी दुर्घटना की सम्भावना कम हो जाती है.
- न तो अतिआत्मविश्वास में गाड़ी चलाएँ और न डर कर. इन दोनों स्थितियों में हीं दुर्घटना की सम्भवना बढ़ जाती है.
- सड़क सुरक्षा के सामान्य नियम – Road Safety Rules in Hindi Language