Romantic Lines For Him in Hindi Husband – रोमांटिक लाइन्स फॉर हिम इन हिन्दी
Romantic Lines For Him in Hindi
- मेरी आशिकी
तुझे चाहा नहीं बल्कि तेरी पूजा की है,
तुझसे मुहब्बत नहीं बल्कि तेरी इबादत की है
तेरे इंतज़ार में करवटों में रात गुज़ार दी हमने,
इक पल को भी न नींद की परवाह की है!
कहीं भूले से भी बीत जाऐ न वो लम्हे जिसका वर्षों से हमें इंतजार है,
इसलिए दिल को कुछ और न चाहने की इज़ाजत दी है!
सुना है लोग पलकें बिछाए इंतज़ार करते हैं अपने महबूब का,
हम तो दिल को तेरी राहों में बिछाए बैठे हैं!
सुना है प्यार त्याग मांगता है,
हम तो अभी से ही इतने स्वार्थी हो गये है कि तुझे पलकों में छुपा ले!
कैसी होगी वो पहली मुलाक़ात..
इस एहसास से ही दिल में कुछ कुछ होने लगता है!
मेरे महब़ूब तुझे कस़म है मेरे मुहब्बत, मेरे इब़ादत की…
खुदा के लिए अब और इंतज़ार न करा,
थक गई हैं तेरी आशिकी ,तेरी पूजारन अब जल्द से जल्द आजा!!!
नमिता कुमारी
- एक कदम
एक कदम मेरी ओर बढ़ा कर तो देख,,,
कसम से तेरी धड़कनो को बेकाबू कर देंगे।।।।
एक बार नजरो में नजरें डाल कर तो देख….
तेरे हर नजरिए को हसीन बना देंगे ।।।।।।
चाहे हम तेरे सपनों की qūêêñ ना सही @@@
पर एक बार अपनी जिंदगी कह कर तो देख***
मरते दम तक खुद को तेरे कदमो में बिछा देंगे ।।।।
माना मेरे शब्द अधूरे हीं सही….
पर मेरी पूरी सांसें सुन कर तो देख ।।।।।
तुम रूठ जाना मेरी हर गलती पे….
पर मेरे मनाने के हुनर को एक बार आजमा कर तो देख।।।
मोहब्बत का ताज भले ही हमें मत पहनाना
पर तेरे नाम के सिन्दूर का एहसास हमें देकर तो देख ।।।
मुझे अपना ना समझ पर एक बार खुद के करीब रख कर तो देख
मत चलना मेरे साथ काँटों की राह पर
बस मेरे अंतिम चरण पर खुद को फूल बिछाने का मौका देकर तो देख ।
माना हमारी प्यार की कोई कहानी ना सही
पर तुम मेरे साथ सच्चाई का इतिहास लिख कर तो देख ।।।
चलो मत करो याद –‘अब ये सारी पुरानी बाते ###
हम तो आज भी तेरे हैं—जरा अंत मे खुद के हाथों से कफन पहनाकर तो देख ।।।
– ख़ुशी बंसल
.