Romantic Shayari in Hindi For Girlfriend
प्यार भरी शायरी
- इन अजनबियों की भीड़ में अपना कोई दीवाना ढूढ़
शमां के आगोश में समाने को बेताब परवाना ढूढ़
इश्क की प्यास हो जिसमें, ऐसा कोई दिल-दीवाना ढूढ़. - आ जा पास मेरे …… तुझसे मोहब्बत करूं
कुबूल कर ले मेरा प्यार, मैं तेरी इबादत करूं
- हमारी तरह तुझे सिद्दत से चाहने वाला कोई और नहीं
जो तुझ पर खुद को मिटा दे, मेरे सिवा दूजा कोई और नहीं - इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों
- प्यार तो बस प्यार होता है, मोहब्बत खुद खुदा होता है.
- सुकून मिलता है, जब भी वो मेरे पास होती है
अब तो दिन भी उन्हीं के संग गुजरता है, और उन्हीं के संग रात होती है.
जो किसी से दिल न लगाएँ, वे लोग तो नादान होते हैं
सच्चे प्रेमी हीं इश्क में कुर्बान होते हैं.
- मुझे अब भी याद है, तेरा हर बात पर मुस्कुरा देना
और फिर शरमा कर मेरे सीने में, अपने चेहरे को छुपा लेना. - उसने मुझसे क्या पाक मोहब्बत की है
जिस्मों से जिस्मों का मिलन तब हुआ…..
जब हम सात फेरों के बंधन में बंध गए.
- मुझे याद है, तेरा छुपकर मुझसे मिलने आना
पहले मुझे कुछ देर सताना
फिर हमारा एक-दूसरे की बाँहों में समा जाना. - मुझे याद है, जब तूने पहली बार मेरी हाथों को… अपने हाथों पे लिया था
शरमाकर लाल हो गई थी मैं, तेरा हाल भी कुछ बेहाल हुआ था
और हौले से तुमने उम्र भर के लिए मेरा साथ मांग लिया था. - जिंदगी में प्यार की रवानी जरूरी है
किसी से इश्क हो जाए तो इजहार जरूरी है
जिंदगी की कहानी में प्यार जरूरी है. - तू हीं है जीत मेरी, तू हीं है मेरी हार
तू हीं है मेरा इकरार, तू हीं है मेरा प्यार.
.
nyc
Love is a puzzle in which both do not anderstand wthat is happening both are simply immersed in love.
बहुत ही अच्छा है. nice सर
Chahat hai Pyar jee bhar ke karne do, Apni mohabbat ka izhaar jee bhar kar karne do, Utha ke dekho nazarin hamari taraf Thoda hame tumhara deedar karne do.
goodthing.i lll