Romantic Shayari on Love in Hindi for lover रोमांटिक लव शायरी
रोमांटिक शायरी ऑन लव
- तुम हो मेरी बाँहों में……..लगता है सब कुछ पा लिया है मैंने इन निगाहों में
दुनिया की खबर है अब किसे
हम दोनों हैं प्यार की पनाहों में. - कभी चुलबुली, तो कभी नकचढ़ी है तू
प्यार की एक फुलझड़ी है तू
तो कभी नटखट परी है तू
जैसी भी है, बस मेरी है तू………………………… - जब से तुझसे प्यार हुआ, दुनिया को भूल गए हैं हम
न खबर है किसी और की, बस तेरे होकर रह गए हैं हम……………………….
- अब तक प्यार की कहानियाँ सुनी थी मैंने
जब से हम-तुम मिले तब प्यार को जाना मैंने. - नहीं पता कि ख्वाब हो या हकीकत हो तुम
पर किसी ताजा खिले कमल की तरह खूबसूरत हो तुम. - प्यार का हर हुक्म मानना मेरी आदत हो गई
एक पगली सी लड़की मेरी चाहत हो गई.
- मुझे याद आ रहा है, मेरा तेरे कंधे पर सिर रखकर सो जाना
बहुत याद आ रहा है, हमारा एक-दूसरे की रूहों में खो जाना. - क्या खूब दिलकश अदाएँ है तेरी
कभी आँखों को होंठों से चूम लेना, कभी अपने सीने में मेरे सिर को छुपा लेना. - मोहब्बत का अक्सर बुरा अंजाम होता है
बदनसीबों का प्यार सरे बाजार नीलाम होता है. - माना हो गई गलती मुझसे, पर अब मान भी जाओ
एक छोटी सी भूल के लिए, अब मुझे और न सताओ. - जिस दिन भीड़ में मुझसे टकराई थी तू
उसी दिन हमेशा के लिए मेरी जिंदगी में आई थी तू. - सुबह हो तो, मखमली रोशनी हो तुम
दोपहर हो तो, घनेरी छाँव हो तुम
शाम हो तो, सुहाना साथ हो तुम. - ओस के बूंदों की तरह शीतल हो तुम
जिसे ख्वाब में भी पाना मुश्किल हो, वो सूरत हो तुम. - क्या कहें कि हम आजकल क्यों नशे में रहा करते हैं
आजकल दिन-रात हम तेरे होंठों के जाम जो पीया करते हैं. - तुमसे बहुत कर ली तुमसे दुनिया जहान की बातें
अब तुमसे करनी है प्यार की बातें
तेरी बाँहों में मैं रहूँ और मेरी बाँहों में रहे तुन
अब गुजारनी है तेरे संग ऐसी रातें.
.