( रौशनी शायरी ) Roshni Quotes in Hindi Status

Roshni Quotes in Hindi Status shayari
रौशनी शायरी इन हिंदी || Roshni shayari in Hindi

रौशनी शायरी || Roshni quotes in Hindi status

  • दिल जलाकर भी अब रौशनी नहीं है जिंदगी में
    तुम जो गये तो मेरे हिस्से की रौशनी भी ले गये.
    Roshni Quotes
  • वो आई मेरी जिंदगी में अमावस के रात की तरह
    जिसके जाने के बाद हीं फिर रौशनी मुझे नसीब हुई.
    Roshni Status
  • जब रात अमावस की हो तो रौशनी के लिए दीप जलाये जाते हैं
    मुश्किलों को हराने के लिए हौसलों के साथ कदम बढ़ाए जाते हैं.
    Roshni Shayari
  • किस्मत से मिले अँधेरे को मेहनत की रौशनी से हीं मिटाया जाता है
    जो चीज हाथों में ना हो उसे मेहनत से हीं कमाया जाता है.
    Quotes on Roshni

.

रौशनी बाँटने से कभी कम नहीं होती है.

  • जो दूसरों के हिस्से की रौशनी छीनते हैं, उन्हें इसकी कभी ना कभी महंगी कीमत चुकानी होती है.
    Status on Roshni
  • जिस अँधेरी राह से गुजरो, वहाँ एक चिराग जला देना
    छोटे से जतन से, दूसरों की राह आसान बना देना.
    Shayari on Roshni
  • हर रोज जलाता हूँ चिराग उसके इंतजार में
    कभी तो वो भी दीवाना हो जायेगा मेरे प्यार में.
    Roshni Quotes
  • चिरागों की भी बस यही कहानी है
    रात भर पूछ है चिरागों की
    सूरज के आते हीं उन्हें एक फूंक से बुझानी है.
    Roshni Shayari

.

कभी-कभी रौशनी का एक मात्र जरिया आंतरिक प्रेरणा को बनाना पड़ता है.

  • कभी सूरज अपने साथ रौशनी लाता है, तो कभी चाँद. तो कभी रौशनी करने के लिए हमें दीप जलाने पड़ते हैं.
    लेकिन यह बात तय है कि मनुष्य को दिन हो या रात दोनों में रौशनी की जरूरत होती है. ठीक वैसे हीं जैसे हमें
    अच्छे और बुरे दोनों दौर में किसी ना किसी उम्मीद या सकारात्मक चीज की जरूरत होती है.
  • Roshni Quotes in Hindi Status shayari
  • धैर्य कोट्स – Patience Quotes in Hindi Shayari Status

.