Dream Quotes in Hindi – सपनों पर बेहतरीन विचार
Dream Quotes in Hindi – सपनों पर बेहतरीन विचार
- सपने
- सपने तभी पूरे होते हैं, जब सपनों को पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत की जाए. वरना सपने देखते-देखते हीं जिंदगी गुजर जाती है और कोई भी सपना पूरा नहीं होता है.
दिन-रात मेहनत → सपने पूरे…………. - सपनों को ख्वाबों से हकीकत की जमीन पर उतारने के लिए, पूरी दुनिया को भूल कर कठिन परिश्रम करना पड़ता है.
- लोग तबतक आपके सपनों का तबतक मजाक उड़ाते हैं, जबतक आप सपने को हकीकत में नहीं बदल देते हैं. और जब आप सफल हो जाते हैं तो आपका मजाक उड़ाने वाले लोग भी आपकी तारीफ में कसीदे पढ़ने लगते हैं.
- अगर आप चाहते हैं कि आपके सपने पूरे हों, तो सबसे पहले आपको सपने देखने होंगे. – अब्दुल कलाम
- जिन्हें सपने पूरे करने की लत लग जाती है, वो दिन-रात देखे भी काम करते हैं.
- जिन लोगों की आँखों में सपने नहीं होते हैं, वे साधारण जिंदगी जीते हुए मर जाते हैं.
- अगर आप केवल सपने देखेंगे और उन्हें पूरे करने के लिए कोई कोशिश नहीं करेंगे, तो आपकी जिंदगी बदतर होती चली जाएगी.
- जो लोग खतरा उठाने की हिम्मत करते हैं, केवल उन्हीं लोगों के सपने पूरे होते हैं.
- कुछ बनने के नहीं, कुछ करने के सपने देखो.
- जिसे अपने वर्तमान को बर्बाद करने की आदत हो, उनके सपने आँखों में हीं दम तोड़ देते हैं.
- ये जिंदगी खुद एक खूबसूरत सपना है, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में हम इस सुनहरे सपने को जीना भूल जाते हैं.
- सपने बीज की तरह होते हैं. जैसे हर बीज बड़े पेड़ में नहीं बदलता, वैसे हीं हर सपना सफलता में नहीं बदल पाता है.
- मेहनत के बिना सपने अपना महत्व खो देते हैं.
- अच्छे लोगों के सपने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
- सच्चे प्यार को पाना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपना हीं रह जाता है. और वे हालात के साथ समझौता कर लेते हैं.
- उन्ही लोगों के सपने सच होते हैं, जो लोग सपने देखते हैं. इसलिए सपने देखिये…. ढेर सारे सपने देखिये. 100 में से कोई 1 सपना हीं सच होता है.
- सपने देखना कभी बंद मत कीजिए, चाहे आपका हर सपना क्यों न टूटता हीं जा रहा हो.
- आलसी और निकम्मे लोग भी बड़े-बड़े सपने देखते हैं.
- सपनों को पूरा करने का कोई आसान रास्ता नहीं होता है.
.
Comment:all positive thought is powerful
Mai jindagi ke uss padauv par khada tha jaha se age jane ki himmat nhi thi aur peche kuch bacha nhi tha, lekin inn vicharo ne hume phir himmat De di h ab sayad me safal ho jau apne jivan mai thanks a lot Sir/madam god bless you
Mujhe bohut si Aaisy bate pta chali jiss Se main apni jiNdagi main aage badhne ke liye teyar ho gya. .
Muje jindagi k aise mod pr sahas dene k liye thanks a lot
Goog good good
Jindgi hai ek satiya
सत्य