सच्चा प्यार क्या होता है ? SACHA PYAR Kya Hota HAI
सच्चा प्यार क्या होता है ? शायद यह दुनिया के सबसे कठिन सवालों में से एक सवाल है. इस लेख में हम आपको प्रेम से जुड़े इसी सवाल के जवाब बतायेंगे. ताकि आपके लिए सच्चा प्यार पहचानना मुश्किल न हो. सच्चे प्यार को पहचनाने की समझ सभी में होने चाहिए, क्योंकि कभी-कभी कुछ लोग प्यार के नाम पर टाइम पास करते हैं. तो कभी-कभी किसी गलत व्यक्ति के प्यार को स्वीकार करके आगे अपने लिए हम खुद मुसीबत मोल ले लेते हैं. सच्चा प्यार लाखों में से किसी एक को मिलता है. प्यार को तभी परखा जा सकता है, जब कोई मुश्किल दौर हो.
- True Love Meaning :
- तो आइये जानते हैं – यह कैसे जानें की सामने वाला व्यक्ति सच में आपसे प्यार करता है.
- जो आपसे प्यार करेगा, वह आपके साथ ज्यादा समय बिताना चाहेगा.
- भले हीं सार्वजनिक रूप से वह आपके साथ ज्यादा खुलकर बात नहीं करता हो, लेकिन अकेले होने पर आपसे खुलकर बात करेगा.
- आपको देखते हीं अगर उसका चेहरा खिल जाता हो, वह अपनी परेशानियों को भूल जाता है…. तो यह सच्चे प्यार की एक और निशानी है.
- तनावग्रस्त होने के बावजूद अगर वह आपके साथ चिड़चिड़ा व्यवहार नहीं करता है….. तो वह सच में आपको प्यार करता है.
- जिसे आपसे प्यार हो जायेगा, वह बार-बार सबसे नजरें बचाकर आपको देखने की कोशिश करेगा.
- अगर आपकी उपस्थिति के कारण वह ज्यादा खुश या ज्यादा नर्वस हो जाता है. तो वह आपसे प्यार करता है.
- जब आप बीमार हों या किसी कारण से परेशान हों, तो वह व्यक्ति आपको जल्द-से-जल्द परेशानी से बाहर छुटकारा पाता देखना चाहेगा.
- आपकी बोली गई छोटी-छोटी बात भी उसके ध्यान में रहेगी.
- आपकी उन खूबियाँ भी वह आपको बता देगा, जिनके बारे में शायद आपने ज्यादा ध्यान भी न दिया हो.
- क्या वह आपकी अर्थपूर्ण प्रशंसा करता है ?
- I Love You कहते वक्त, ईमानदारी उसकी बातों से झलकेगी.
- वह अपने मन की बात आपसे खुलकर करेगा, अपने अतीत से जुड़ी बातें आपसे साझा करेगा.
और भविष्य को लेकर अपने सपने या योजनाएँ शेयर करेगा. - आपसे दूर होने पर भी वह आपसे call या msg के जरिये आपसे जुड़े रहना चाहेगा.
- वह बार-बार आपसे मिलना चाहेगा.
-
वह आपके भविष्य, आपके स्वास्थ्य की चिंता करेगा.
- आपके सपनों को पूरी करने में आपकी मदद करेगा.
- सच्चा प्रेमी आपकी गलतियों, कमियों, बुरी आदतों के बारे में भी बताता है.
- इस बात पर गौर कीजिये, कि क्या वह जरूरत पड़ने पर आपकी सलाह लेता है.
- वह खुद परेशान होकर भी आपकी मुश्किल आसान करने की कोशिश करेगा.
- आपके आधे-अधूरे कामों को पूरा करने में वह आपकी मदद करेगा.
- वह आपको अपने कारण किसी परेशानी में नहीं डालना चाहेगा.
- वह सबके सामने आपका मजाक नहीं उड़ाएगा.
-
किसी से प्यार करें तो इन बातों का भी ध्यान रखें :
- हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है, इसलिए एक-दूसरे को समझने के लिए कुछ समय लीजिये.
- अगर वह खुद के अलावा आपकी सहेलियों / घरवालों से भी forcefully बात नहीं करने देता है. तो यह प्यार नहीं पागलपन है. ऐसे व्यक्ति से अपने रिश्ते के बारे में आपको गम्भीरता से सोचने की जरूरत है.
- कई बार कुछ लोग प्यार का मुखौटा पहने रहते हैं. और ऐसे मुखौटों को पहचानना आसान नहीं होता.
- टेक्नोलॉजी, कैमरा और मोबाइल ने मुश्किलें कम की है रोजमर्रा की जिंदगी से. लेकिन इन्हीं सब चीजों के जरिये अन्तरंग विडियो बनाकर या फोटो लेकर भी fake lover आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है.
- अपने राज की बातें अपने लवर को न बताएँ.
- याद रखें, कुछ लाइन्स फिल्मों और धारावाहिकों में हीं अच्छे लगते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि किसी ऐसे लाइन को इतना सीरियसली न ले लें कि उससे आपकी जिंदगी पर नकारात्मक पर प्रभाव पड़ जाये.
-
यह कैसे पता करें कि किसी से आपको प्यार हो गया है:
- जब बार-बार किसी व्यक्ति का ख्याल आपको आने लगे, तो हो सकता है आपको प्यार हो गया हो.
- किसी और की तस्वीर में भी वह शख्स नजर आता है.
- आप उसकी गलतियों को नजरंदाज करने लगे हैं.
- उससे हार मानने में आपको अच्छा लगता है.
- आप यह चाहते हैं कि वह व्यक्ति हमेशा आपके पास मौजूद रहे.
- उसके सुख-दुःख को आप महसूस करते हैं और उसकी परेशानी दूर करना चाहते हैं.
- उसकी ख़ुशी के लिए त्याग करने से भी आप पीछे नहीं हटते हैं.
- उससे झगड़ा हो जाने पर आपको बुरा लगता हो.
- उसके साथ सबके सामने भी बातचीत के जरिये छेड़छाड़ करते हैं.
- उससे मिलने से पहले अच्छे से तैयार होने लगे हों.
- आप उसे जीवन साथी के रूप में पाने की ख्वाहिश रखते हैं.
- जब भी वह आपकी कमी बताता है, तो आपको बुरा नहीं लगता है.
- हमें विश्वास है आपको प्यार से जुड़े कई सवालों का जवाब मिल गया होगा.
आपको यह लेख कैसा लगा हमें जरुर बताएँ.
.