सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font :

सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font
सच्ची बात शायरी - Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font

सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font

  • मुश्किलें क्या आई, दिखावे की घटा छंट गई
    हमारी बेबसी जो जानी दुनिया ने
    अपने-परायों में लोगों की जमात बंट गई.
  • वक्त की जिसने कद्र की, वक्त ने उसकी अहमियत बढ़ा दी
    और जो वक्त को यूँ हीं काटते रहे, वक्त ने उनकी हस्ती मिटा दी.
  • कशमकश में फंसे रहने वाले बहुत कुछ खो देते हैं
    दुविधा की नदी में वे अवसर को डूबो देते हैं.
  • काश मैं ये बात पहले समझ जाता
    जिसे इश्क न हो, वो किसी कीमत पर नहीं मिलता
    तो उसे पाने की तड़प में, मैं एक पल भी ना जलता.
  • आसान होता है किसी और पर नाकामी का ठीकरा फोड़ना
    अपनी हार कुबूल कर आगे बढ़ना आज भी कठिन होता है.
  • दुनिया भर के बातों की School, College में पढ़ाई होती है
    लेकिन अच्छाई और सच्चाई सिर्फ घर की सिखाई होती है.
  • किसी का बन जाना आसान नहीं होता
    लेकिन किसी का भी न बनकर…
    जीना कहाँ आसान होता है.
  • दिल खोलकर जो बात करोगे जमाने से

    रोज चोट खाओगे, किसी न किसी बहाने से.

  • जो मेरे प्यार के लिए नहीं रुका
    उसकी यादों के लिए जो मैं न रुका होता
    तो जिंदगी का एक पल भी बेजा ना खोता.
  • मुश्किलों के दौर में जो खुद को गिरवी नहीं रखते हैं
    वही लोग एक दिन सफलता का सूरज बन चमकते हैं.
  • धन-दौलत देखकर रिश्ते बनाते हैं लोग

    गरीबों के सामने से चुपचाप गुजर जाते हैं लोग.

  • तरीके से कहिये हर बात वरना
    अच्छी बात भी रिश्ते बिगाड़ देगी.
  • जब सामने से मिलने वाले दर्द देकर जाने लगे
    तब ख्वाबों में आने वाले मुझे याद आने लगे.
  • ज्यादातर लोग जिंदगी में दौलत कमा लेते हैं
    लेकिन अपनापन कम लोग कमा पाते हैं.
  • सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font

.