Sad Poetry in Hindi Language सैड पोएर्टी इन हिंदी फॉन्ट
Sad Poetry in Hindi Language सैड पोएर्टी इन हिंदी फॉन्ट क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी
- क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी
- मेरा वजूद यूँ मिटा जा रहा क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …२न मैं हु न है अब कोई , क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी ..बचपन न मिला न मिली जवानी , क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी ..मेरा वजूद यूँ मिटा जा रहा क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …क्यू तोड़ दिए सपने मेरे , क्यू छोड़ गए अपने मेरे क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …मेरा वजूद यूँ मिटा जा रहा क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी ….लड़का नहीं पर हु इंसान , लड़का नहीं पर दिल सच्चा …किसको समझौ ये ऐ ज़िन्दगी …क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …गलती हुई सजा दो मुझे , हर ज़ख्म दो पर यूँ न बांधो मुझे ..डैम घुट ता है इस अँधेरे में क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …क्या कह किस्से कोण सुनेगा मेरी एक पठार है जो सुनता मेरी ..पर वो भी क्या अब कर लेगा जो चलता है वो चला आ रहा ….ऐ ज़िन्दगी अब छोर दे मुझे …. रुक जा यही अब बक्श दे मुझे …मेरा वजूद यूँ मिटा जा रहा क्या करूँ बता ऐ ज़िन्दगी …– आँचल वर्मा
- क्योंकि लड़की हूँ मैं
सफलता के इस दौर में असफल हु मैं क्योंकि लड़की हूं मैं ….पंख मिल गए उड़ने को पर अब भी पिंजरे में हूं क्योंकि लड़की हूँ मैं ….जागना चाहती हूँ मैं पर सुला दिया गया क्योंकि लड़की हूं मैं…चलना चाहती हु पर गिरा दिया गया क्योंकि लड़की हूं मैं …अपनी नज़रो से नहीं किसी और कि नज़रो से चलती है मेरी ज़िन्दगी क्योंकि लड़की हूं मैंहर घर पराया ह अपना नहीं क्योंकि लड़की हूँ मैंपर अब बस :असफलता को सफलता मैं बनाउंगी क्योंकि लड़की हूं मैंपिंजरे से निकल कर खुले आसमान में उड़ जाउंगी क्योंकि लड़की हूं मैंकुछ बनना चाहती हूँ , बनूँगी और बन कर दिखाउंगी क्योंकि लड़की हूं मैंअपनी नज़रो से ज़िन्दगी बनाउंगी क्योंकि लड़की हूँ मैंअपना खुद का घर बनाउंगी क्योंकि लड़की हूँ मैं ….लड़की हूँ मैं … क्योंकि लड़की हूँ मैं …..**– आँचल वर्मा
,
9ce poetry
I love this poetry
Nice one
Superb…..maza aa gaya padhkar