Sad Poetry in Hindi
Sad Poetry in Hindi
- फिर आज उसने दुआओं में
- फिर आज उसने दुआओं में माँगा था मुझे
फिर आज उसने बेईन्तहा चाहा था मुझे
फिर आज उसके ख्वाबों-ख्यालों में था, सिर्फ मैं
फिर आज उसे सबसे ज्यादा याद आया था मैं……………………..
पर उसकी बेबसी तो देखो, अब वो मुझसे दूर है
उसके ख्वाब शीशे की तरह, टूटकर चूर-चूर हैं
नींद भी नहीं आती है, उसे रातों में
मानो उम्र गुजर रही हो, किसी की यादों में……………………..
शायद ये फासला, अब कभी खत्म होगा हीं नहीं
क्योंकि किस्मत को हमारा मिलन मंजूर हीं नहीं
वो भी तन्हा रोती है, और इधर खुश मैं भी नहीं
शायद प्यार की मंजिल यहाँ भी नहीं, वहाँ भी नहीं……………………..
पर उसने कहा है मुझसे…….
कि एक दिन हम दोनों एक हो जायेंगे
किस्मत ने जिन्हें जुदा किया है…….
वो प्रेमी कल फिर मिल जायेंगे……………………………
- – अभिषेक मिश्र ( Abhi )
-
जब तु मिली मुझको…….
जब तु मिली मुझको और मैने तुझे चाहा
तब मैं बदनसीब था और तु खुशनसीब थी
भरी महफिल मे जब तुने मुझको ठुकराया
तब मैं खुशनसीब था और तु बदनसीब थी
मै रोया था मगर आंसू न गिरे थे
मेरे हिस्से का मेरा वो तन्हा नसीब था
बड़े सलीके से तुने मुझे आईना दिखाया
मै बदतमीज था तु बुत-ए-तमीज थी
ख्वाब जो भी देखे सब बद ख्वाब थे
तेरे तारिफो मे पढे कसीदे मेरी बेहिजाबी थी
था मै इनफराद पहले हूँ मै इनफराद अब भी
बहुत कुछ था संग तेरे पर तु बद लिहाज थी
भले अधूरी थी मोहब्बत की जो भी तालीम थी
मना लेता फिर भी पर तेरी शर्ते अजीब थी
अब भी पूछ लेता हूं खैरियत इनायत के बहाने
न भुला सका तुझको क्योंकि तु मेरी अजीज थी
प्रभात कुमार (बिट्टू)
बख्तियारपुर, पटना
-
तेरी जिंदगी से
तेरी जिंदगी से बहुत दूर चले जाना है
फिर न लौट कर इस दुनिया में आना है,
बस अब बहुत हुआ …………………….
अब किसी का भी चेहरा इस दिल में कभी नहीं बसाना है……………………..
तुम्हारी जिंदगी में अब मैं नहीं
तुम्हारी जिंदगी में अब कोई और सही
पर मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगे
मेरा अधूरा ख्वाब बनकर, मेरे हमनशीं ………………………
न कर मुझे याद करके मुझपर और एहसान
ऐसा न हो मुझे पाने की तमन्ना में
चली जाए तेरी जान……………….
मैं भी कोशिश करूँगा भुलाने की तुझे
नहीं तो हो जाऊँगा तेरे नाम पर कुर्बान ……………….
हसरतें दिल में दबी रह गयी
तुझे पाकर भी जिंदगी में कुछ कमी रह गयी ,
आँखों में तड़प और दिल में दर्द अब भी है
न जाने तेरे जाने के बाद भी
आँखों में नमी रह गयी ………………..
मन करता है जो दर्द है दिल में
बयां कर दूँ हर दर्द तुझसे ,
अब ये दर्द छुपाए नहीं जाते
लेकिन नहीं कह सकता कुछ तुझसे
क्योंकि दिलो के दर्द दिखाए नहीं जाते ……………………….
– अभिषेक मिश्र ( Abhi ) - तुम सपनों में आकर – Love Poems in Hindi For The One You Love
.