सैड शायरी हिंदी में / जख्मों के निशाँ बाकी हैं – Sad Shayari in Hindi For Girlfriend :

Sad Shayari in Hindi For Girlfriend – सैड शायरी हिंदी में
Sad Shayari in Hindi For Girlfriend - सैड शायरी हिंदी में

  • जब से तू मेरी जिंदगी से दूर हो गई
    रातों-रात तेरी बेवफाई मशहूर हो गई.
  • उसकी पथराई आँखों ने बयाँ कर दी, उसके दिल की दास्ताँ
    कि कभी उसने भी चाहा होगा, किसी बेवफा को सिद्दत से.
  • जब से उसे मुझसे मोहब्बत हुई, वो जमाने से पर्दा करने लगी है
    थोड़ी और निखर गई है वो, अब बस वो मेरे लिए सजने-संवरने लगी है.
  • तुझसे बिछड़कर जाना, कि मौत से भी कुछ बुरा होता है
  • न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है
    जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.
  • तेरी बेवफाई ने कुछ यूँ असर किया है मुझ पर
    अब न हँस पाता हूँ मैं, न रो पाता हूँ मैं
    न तो प्यार की राह में रुक पाता हूँ मैं
    न प्यार में आगे बढ़ पाता हूँ मैं………
  • ख्वाब मेरी आँखों में बसाकर प्यार के
    बन हमसफर… वो संग हो चली किसी और के.
  • सबकुछ पाया था मैंने तेरे प्यार में
    जाते-जाते तू अपनी हर सौगात ले गई,
    मेरी हस्ती को मिटाकर, बेशुमार दर्द दे गई.
  • जिंदगी में अब तुझसे मिलने की ख्वाहिश न रही
    बातें तो बहुत सी करनी है तुझसे, पर अब तू मेरी न रही.
  • कभी-कभी प्यार में अपने हाथों, अपनी हस्ती मिटानी पड़ती है
    कभी-कभी अपने हाथों से, दिल की बस्ती जलानी पड़ती है.
  • इश्क ने हमें नाकाम कर दिया
    सारे जहाँ में हमें बदनाम कर दिया
    क्या खूब इसने मेरा अंजाम कर दिया.
  • खत्म हुआ वह दौर सुहाना, गुजर गया मोहब्बत का जमाना
    अब तो बस यादें है उसकी, यादों में हीं है, उसका फसाना.
  • जख्मों के निशाँ बाकी हैं मेरे वजूद में
    माना तू अब मेरा नहीं, पर तेरा प्यार अब भी बाकी है मेरे वजूद में.
  • मेरी नजरों का धोखा था, जो मैंने तुमसे प्यार किया
    एक बेवफा के वफा पर ऐतबार किया
    एक पत्थर के फूल बनने का इंतजार किया.
  • मेरी हर उम्मीद को तुमने तोड़ा है
    हर वक्त मुझे अकेला छोड़ा है
    तुम्हें तो मुझसे प्यार था हीं नहीं कभी
    तभी तो मुझे हर राह पर तन्हा छोड़ा है.

.