Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
Sad Shayari in Hindi With Images
सैड शायरी हिन्दी में
- संग-संग जीने-मरने वाले मीत कहाँ अब दुनिया में
प्यार की खातिर मिटने वाली, प्रीत कहाँ अब दुनिया में
प्यार को कोई प्यार से जीते, रीत कहाँ अब दुनिया में.
- उसने छोड़ दिया है साथ मेरा
पर मैं कैसे छोड़ दूँ प्यार करना
माना टूट चुका है मेरा सपना
लेकिन……..बस वही तो है मेरा अपना - मोहब्बत अब जन्म-जन्म की कहानी नहीं…
अब तो मोहब्बत वो नशा है, जो सुबह चढ़ता है और शाम तक उतर जाता है. - मोहब्बत से लोगों का भरोसा न उठ जाए इसलिए ……
किसी न किसी को प्रीत निभानी पड़ेगी….
तुझसे तो वफा सम्भली नहीं, मुझे हीं मोहब्बत की हर रीत निभानी पड़ेगी.
- मैं जानता हूँ, अब उससे मेरी बात नहीं होती है
वरना जिस सिद्दत से जिए हैं मैंने उसके सपने, वो मुझसे लिपटकर रो पड़ती. - मेरी मुस्कान छीनकर जो मंद-मंद मुस्कुरा रहा है…
न जाने मोहब्बत में वो कैसी रीत चला रहा है
मेरी जिंदगी उजाड़ कर वो, किसी और का घर बसा रहा है.
- इश्क अपने साथ अश्क की सौगात लाते हैं…..
प्यर भरे दिल अपने साथ, अमावस में भी चांदनी रात लाते हैं. - अब तो हर मोड़ पर महबूब बदल लेते हैं लोग
जिससे फायदा नजर आए, उसी रिश्ते को प्यार का नाम दे देते हैं लोग. - जिक्र जब भी उस बेवफा का किया, किसी ने महफिल में
तो लब खामोश रहे और दिल भर आया. - ये भी एक दौर है तन्हाई का, ये दौर भी गुजर जायेगा
कल मेरा भी कोई अपना होगा, किसी की आँखों में मेरे प्यार का सपना होगा. - तन्हाई के काले बादल भी जरूरी होते हैं, प्यार की फसल उगाने के लिए
बेवफा से बिछुड़ना भी जरूरी होता है, सच्चे प्यार को पाने के लिए. - जब दर्द भी मेरे हों, और दास्तान भी मेरी
तो किसे इल्जाम दूँ, किसे हाल-ए-दिल सुनाऊँ. - प्यार में इस कदर ठोकर खाई है मैंने
कि अब किसी से दिल लगाने की हिम्मत नहीं रही
.
waah bahut badhiyaa umdaah shayari ka collection hai is website me padkar achha laga umeed hai ki aage bhi naye updates padhne ko milte rahege shukriyaa
mastt hai yar
wowwwwwww….super
Your Comment verry nice
nice suuuuuuuuuuuuuuuppppppppeeeeeeerrrrrrr sayeri