15 Very Sad Shayari in Hindi, कभी हँसते को रुला देती है

Very Sad Shayari in HindiSad Shayari in Hindi For Love Bewafa

Very Sad Shayari in Hindi

  • सैड शायरी
  • क्या खूब मोहब्बत का दस्तूर चलाया तुमने
    मुझसे प्यार के वादे करके, अपना जी बहलाया तुमने
    दो पल की ख़ुशी देकर, मुझे उम्र भर के लिए रुलाया तुमने..
  • तेरे बिन जिंदगी गुजार देंगे हम
    तेरे प्यार में खुद को बिसार देंगे हम
    प्यार ख़ामोशी से भी किया जाता है, ये तुझे बता देंगे हम….
  • मुझसे इस कदर रूठ गई है वो
    अब तो ख्वाबों में भी, किसी और के साथ होती है वो..
  • दुनियादारी तुम्हारे लिए जरूरी थी, और मोहब्बत मेरी कमजोरी थी
    तुम्हारे लिए जमाना जरूरी था, और प्यार में मिट जाना मेरी मजबूरी थी….
  • प्यार मिले या न मिले, पर ये जमाने से जुदा होता है
    महबूब बेवफा भी हो, तो भी वो खुदा होता है…
  • जब तुम थी मेरी, तो तनहाइयाँ नहीं होती थी
    अब तुम नहीं हो मेरी, तो बस तनहाइयाँ रह गई है संग मेरे…..

दिल के दर्द छलक न आएँ आँखों से, इसलिए चुप रहता हूँ मैं
हमारा प्यार जमाने में रुसवा न हो, इसलिए हर दर्द चुपचाप सहता हूँ मैं….

  • तेरे शहर में जो मोहब्बत करेगा, वो तो बे मौत मरेगा क्योंकि तेरे शहर के कुछ लोग अपने हवस को मोहब्बत का नाम देते हैं और कुछ लोग जो खुद को वफा मूरत समझते हैं, बेवफाओं पे जान देते हैं
  • दर्द कैसे दिखाऊ अपने दिल के कि मैं भी तन्हाई में छुप-चुप के रोता हूँ कोई मेरे प्यार के काबिल तो हो कहीं दूर दिल कि एक महफिल तो हो.
  • तेरे शहर में अब मेरा, घूमना भी मुश्किल हुआ तेरी सहेलियाँ पूछती है मुझसे कि…… बेवफाई तूने कि या मैंने की.
  • सुना है तेरा शहर सौदागरों का शहर है अपना दिल भी किराए पे देते हैं, तेरे शहर के लोग.
  • कभी-कभी हमसे, न जाने किस बात का बदला लेती है जिंदगी
    जिसे सबसे ज्यादा चाहो, उसी से दूर रहने की सजा देती है जिंदगी.
  • कभी हँसते को रुला देती है, तो कभी रोते को हंसा देती है जिंदगी
    कभी-कभी मौत से भी, जिंदगी के सबक सीखा देती है जिंदगी.
  • जो जिंदगी भर साथ दे, दुनिए में ऐसे लोग कम होते हैं
    बेगानों से घिरे रहते हैं सब, अपनों की भीड़ में भी अपने कम होते हैं
    – अभिषेक मिश्र ( Abhi )

.