सैड व्हाट्स अप स्टेटस – Sad Status For Whatsapp in Hindi
सैड व्हाट्स अप स्टेटस – Sad Status For Whatsapp in Hindi
- कुछ ख्वाब अधूरे टूट गए, कुछ अपने हमसे रूठ गए
कुछ चेहरों से नकाब उतर गए, कुछ रिश्तों के भ्रम टूट गए
जिन पर हमें भरोसा था, वो हीं हमें लूट गए.
- कैसे लूँ उसका नाम, जिसने प्यार में मुझे पल-पल रुलाया
पागलों की तरह जिसे चाहा, उसी ने दर-दर का मोहताज बनाया.
- न जाने क्यों उसकी खुशियों की अब भी परवाह करता हूँ मैं
न जाने क्यों उस बेवफा से अब भी प्यार करता हूँ मैं. - आज फिर उससे नजरें मिली, मैं भी रोया और दिल भी रोया
उस पर अपना सबकुछ खोकर, मैंने प्यार से भरोसा खोया. - हाथ ज़रूर छूट गया मेरा उसके हाथ से ,
पर मेरा वजूद आज भी ज़िंदा है सिर्फ उसी की याद से !! - ऐ खुदा मुझे भी उसके जैसा बना दे
तू अब मुझे भी बेवफा बना दे.
- आज फिर से काली घटा छाई है
बादलों में छिप गई मेरी परछाईं है
उसे पाने की चाह में खुद को हीं खो बैठी मैं….
न जाने ये कैसी रुत आई है.
- बीते लम्हों के ख्यालों में दिल तड़प रहा है
तुम्हारी डोली के पीछे मेरा जनाजा चल रहा है
मेरा सेहरा…. तेरे साजन के सिर सज रहा है
तेरी चुनरी से अब मेरा कफन बन रहा है. - गमों ने हर तरफ से हमें घेरा
टूटकर बिखर गया, हर ख्वाब मेरा
तोड़ दिया तूने मेरा बसेरा
इस दुनिया में अब कोई नहीं रहा मेरा. - गम-ए जिंदगी दूर चले जाना है
फिर न लौटकर इस दुनिया में आना है
बस अब बहुत हुआ……..
अब इस दिल में किसी का चेहरा नहीं बसाना है. - एक दर्द सा दिल में होता है
मेरा दिल अब बार-बार रोता है
उसकी याद में हर रात गुजरती है
जब सारा जमाना सोता है. - इस जमाने में कोई नहीं होता किसी का
यहाँ अपना कुछ भी नहीं… सब कुछ पराया है. - gam-e jindagee door chale jaana hai
phir na lautakar is duniya mein aana hai
bas ab bahut hua……..
ab is dil mein kisee ka chehara nahin basaana hai.
ek dard sa dil mein hota hai
mera dil ab baar-baar rota hai
usakee yaad mein har raat gujaratee hai
jab saara jamaana sota hai.
is jamaane mein koee nahin hota kisee ka
.