Safety Slogan in Hindi Language सुरक्षा पर स्लोगन
Safety Slogan in Hindi
- सुरक्षा के नियमों को अपनाओ
जिन्दगी खुशहाल बनाओ.
- 2. जब हम सतर्क रहेंगे सुरक्षा को लेकर
तभी हो पाएगा समाज बेहतर.
3. सावधानी अपनाओ
सुरक्षा कवच बनाओ.
4. सुरक्षित जब रहेंगे आप
तभी दे पाऐंगें अपनो का साथ.
5. सच्चे नागरिक और इंसान का कर्तव्य निभाओ
सुरक्षित समाज बनाने में अपने हाथ बटाओ.
6. जब रखेंगें हम हर सावधानी का ख्याल
तो फिर क्यूँ होगा किसी भी दुर्घटना का मलाल.
- 7. आओ मिलकर ऐसा समाज बनाएं
जहाँ बहु-बेटियाँ कभी भी घर से निकलने से पहले ना घबराएं
- 8. हमारी सुरक्षा नहीं र्सिफ सरकार की जिम्मेदारी
देनी होगी हमें भी अपनी भागीदारी.
9. सावधानी ही है एक मात्र उपाय
जो खतरों से हमें बचाए.
10. कोई भी लम्हा हावी ना होने पाए
सावधानी से हाथ मिलाऐं.
11. नींद तभी चैन की आती है
जब कोई डर नहीं सताती है
अपने डर को दूर भगाऐं
सावधानियों को अपनाए.
12. नहीं बजती कभी एक हाथ से ताली
कानून नही कर सकता अकेले रखवाली
देना होगा साथ हर नागरिक को अपना
बनाए रखने को सुरक्षा अपना कर हर सावधानी
13. जब रहेंगें सजग सभी
तभी हो सकेगी सुरक्षा पूरी
14. सरकार तभी सही माएने में सुरक्षा दे पाएगी
जब जनता इसके नियमों को अपनाएगी.
- 15. भारत होगा हर ओर से सुरक्षित
जब होगा हर नागरिक सावधानियों को लेकर दृढ़ संकल्पित.
16. अपने डर को हराऐंगें
मिलकर सुरक्षित समाज बनाऐंगें.
17. सावधानी अपनाओ
र्दुघटनाओं को दुर भगाओ.
18. चलो बनाऐं ऐसा समाज
जहाँ किसी की सुरक्षा से ना हो कोई खिलवाड़.
19. खुशहाली हर ओर छाऐगी
जब हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित पाऐंगें
सावधानी से जीवन बिताऐंगें.
20. अपनों पे ना आए कभी कोई आँच
रहें सतर्क हमेशा लेकर सावधानी साथ.
- जो सुरक्षा से नाता तोड़ेगा, वह जल्द हीं दुनिया भी छोड़ेगा.
- दुघर्टना से देर भली
- surakshit jab rahenge aap
tabhee de paenge apanon ka saath
.