समय के नियोजन पर निबन्ध Samay Niyojan Essay in Hindi Mahatva Pabandi nibandh :

samay niyojan essay in hindi – समय नियोजन निबन्ध हिंदी में Samay Niyojan Essay in Hindi समय के नियोजन पर निबन्ध  Mahatva Pabandi nibandh

Samay Niyojan Essay in Hindi

  • Samay Niyojan Essay in Hindi : यह निबन्ध छात्रों को ध्यान में रखकर लिखा गया है. आशा है आप इस Essay को पसंद करेंगे.
  • नियोजन का अर्थ होता है, योजना बनाना. समय का नियोजन करने का अर्थ होता है इस बात की योजना बनाना कि आप अपने समय को कैसे किन किन कामों में लगाने वाले हैं. हम में से ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं कि हम अपने समय को कैसे किन कामों में लगाएंगे इस बात की योजना कभी नहीं बनाते हैं. अपने समय को प्लानिंग के साथ खर्च करने वाले लोग कैसे बड़े-बड़े काम कर जाते हैं इस बात का उदाहरण महान वैज्ञानिक एडिशन खुद हैं. जो अपने 1-1 मिनट का बेहतरीन उपयोग करते थे और इसी खूबी के कारण उन्होंने अपने जीवन में 16 सौ से अधिक आविष्कार किये जबकि कोई और वैज्ञानिक अपने पूरे जीवन में इतने छोटे बड़े अविष्कार नहीं कर पाया. व्यक्तिगत जीवन में ज्यादातर व्यक्ति भले समय के नियोजन के बारे में जागरुक ना हो, लेकिन सार्वजनिक कार्यों में वही लोग समय के नियोजन के प्रति जागरूक रहते हैं क्योंकि जैसे स्कूल का खुलना, ट्रेन का आना, ऑफिस बंद होना, अखबार का छपना ये सभी काम पूर्वनियोजित समय से ही होते हैं इस बात से हमें यह पता चलता है कि समय के बारे में पूर्वनियोजित होना कितना जरूरी है. जो लोग समय का नियोजन करके जीवन में नहीं चलते हैं वे लोग अक्सर दूसरों से बहुत ज्यादा पिछड़ जाते हैं क्योंकि समय का पूर्व नियोजन करके चलने वाला व्यक्ति दूसरों से ज्यादा काम कर लेता है. समय एक शक्तिशाली पूंजी है और इस पूंजी का सही तरीके से उपयोग तभी किया जा सकता है जब हम नियोजित तरीके से समय को बताने की आदत डाल लें. समय को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करने की आदत हमें बचपन से ही डाल लेनी चाहिए ऐसा करने वाले लोग आगे जाकर किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं, किसी भी मंजिल को पा सकते हैं. पीवी सिंधु और साइना नेहवाल यह दोनों बचपन से ही 4:00 बजे उठकर बैडमिंटन की प्रैक्टिस करती थी और इसी कारण से आज ये दोनों सफल बैडमिंटन खिलाड़ी है.
    प्रकृति भी यही चाहती है कि आप अपने समय को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करें जो काम जिस समय करना है उसी समय वह काम करें. इसे हम छोटे से एक उदाहरण से समझ सकते हैं अगर हम समय पर खाना नहीं खाते हैं तो हमारी तबीयत खराब हो सकती है. अगर हम सुबह नहाने के बदले शाम में या रात में नहाते हैं तो हम पूरे दिन ताजगी महसूस नहीं कर पाएंगे. इस तरह से हर काम को उसके निर्धारित समय में करना जरूरी और फायदेमंद है. कुछ लोग तो इस बात की प्लानिंग भी नहीं करते हैं कि उन्हें आज का समय कैसे खर्च करना है जबकि कुछ लोग आने वाले हफ्ते महीनों और सालों को कैसे बिताना है इस बात की योजना भी पहले से ही बनाकर रखते हैं. बहुत सारे लोग प्रतिभाशाली होने के बावजूद केवल इसलिए असफल हो जाते हैं क्योंकि उन्होंने समय का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग करना नहीं सीखा. अगर आपके पास समय है तभी आप कुछ कर सकते हैं अगर आपके पास समय नहीं है तो आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं और लापरवाही से समय को बर्बाद करने वाले लोग बर्बाद हो जाते हैं. नियोजित तरीके से समय का उपयोग करना एक कष्ट पूर्ण कार्य है लेकिन अगर इसे किया जाए तो यह हर किसी के लिए फायदेमंद है.
  • कुछ लोग आज का काम कल पर टालते रहते हैं और ऐसे लोग जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाते हैं. जो लोग समय तय करके काम करते हैं वह आस-पास के लोगों में बहुत लोकप्रिय होते हैं और लोग इनसे जुड़े रहना पसंद करते हैं. ना चाहते हुए भी आपको समय को योजनाबद्ध तरीके से खर्च करने की आदत डालनी चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने से आप ही छवि आसपास के लोगों के बीच खराब होती है. अगर सभी लोग समय का नियोजन करके जीना सीखें तो जिंदगी सभी के लिए सुनहरी हो जाएगी लेकिन अगर सभी लोग समय का पालन करना छोड़ दें तो कहीं आने-जाने खाने-पीने या कोई भी और काम करने में सभी को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. सफल और असफल लोगों के बीच एक ही अंतर होता है और वह होता है समय का नियोजन करना या समय को अव्यवस्थित तरीके से बर्बाद करना.
  • समय को नियोजित करके चलने का फायदा यह होता है कि आप व्यस्तताओं के बीच भी दूसरे कामों के लिए समय निकाल लेते हैं 10 काम करने के बावजूद दो और काम करने के लिए आपके पास समय होता है. और समय को नियोजित करके नहीं चलने से नुकसान होता है कि आप 10 काम कर सकते हैं, उनमें से भी दो काम आप से छूट जाते हैं और इसका कारण केवल इतना होता है कि आप समय को व्यवस्थित तरीके से उपयोग में नहीं लाते हैं. अगर आप अपने बड़े सपनों को हकीकत में बदलना चाहते हैं तो आपको आज से ही समय को सुनियोजित तरीके से खर्च करने की आदत डाल लेनी चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आप असंभव लक्ष्य को भी आसानी से पा सकते हैं. समय का नियोजन करने से हमारा व्यक्तित्व भी निखर कर बाहर आता है और हमारे पास ढेर सारा समय बच जाता है.
  • हमें विश्वास है आपको यह निबन्ध ( Samay Niyojan Essay in Hindi ) पसंद आएगा और आपके homework & project में आपकी मदद करेगा. अपनी राय हमें जरुर बताएं Samay Niyojan Essay in Hindi कैसा लगा.
  • Mera Ghar Essay in Hindi – मेरा घर निबंध my home essay in hindi paragraph

.