संस्कार पर विचार – Sanskar Quotes in Hindi Sanskar Par Suvichar Thought top lines :

sanskar quotes in hindi – हिन्दी में संस्कार पर कोट्स सुविचार
Sanskar Quotes in Hindi Sanskar Par Suvichar Thought top lines संस्कार पर कोट्स

संस्कार पर विचार – Sanskar Quotes in Hindi

  • संस्कार के बिना शिक्षा, नौकरी, सम्पन्नता सब बेकार हैं.
  • अगर किसी व्यक्ति को अच्छे संस्कार न मिले हों, तो जीवन के किसी भी मोड़ पर वह फिसल सकता है.
  • अच्छे संस्कारों वाले लोग हीं दुनिया की ताकत हैं, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहते हों.
  • आप बच्चों को जैसा संस्कार देना चाहते हैं, आपको उनके सामने वैसा हीं आचरण करना होगा.
  • संस्कार हीं मनुष्य को मनुष्य बनाता है.

  • किसी व्यक्ति के संस्कार इस बात पर निर्भर करते हैं कि वह कैसे वातावरण में पला-बढ़ा है. और किन मनोस्थितियों से गुजरा है.
  • संस्कार इस दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं.
  • अगर आप जीवन में बहुत उन्नति करना चाहते हैं, तो अच्छे संस्कार खुद में लाइए.
  • संस्कारों का पालन करना कभी-कभी उबाऊ लगता है, लेकिन हमें अपनी भलाई के लिए संस्कारों का पालन जरुर करना चाहिए.
  • किसी भी बच्चे को संस्कार सिखाने में माँ से ज्यादा क्षमतावान कोई और नहीं होता है.
  • किसी से बदतमीजी करके आप कुछ हांसिल तो नहीं कर पाते हैं, सामने वाले व्यक्ति की नजर में बस अपनी एक नकारात्मक छवि बना लेते हैं.
  • रिश्तों का तानाबाना हीं उलझ जायेगा, अगर संस्कार दम तोड़ दें.

  • बच्चों में संस्कारों का निवेश कीजिये, यकीन कीजिये आप कभी पछतायेंगे नहीं.
  • अगर आपके संस्कार अच्छे होंगे, तो कई बार अच्छे संस्कारों के कारण हीं आपके कई काम बन जायेंगे.
  • न तो संस्कारों से बड़ी कोई विरासत होती है और न कोई वसीयत.
  • संस्कार की बात आपको पुरानी लग सकती है, लेकिन याद रखिये. संस्कार भी पानी, धूप, हवा आदि की तरह है…. जो पुरानी होने के बाद भी अपनी महत्ता नहीं खोती है.
  • संस्कार बाजार में नहीं बिकते हैं, ये अनमोल होते हैं.
  • उस व्यक्ति से मेलजोल बढ़ाने से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है, जो व्यक्ति संस्कारवान हो.
  • भोजन मंत्र हिंदी अर्थ सहित – Bhojan Mantra in Sanskrit With Meaning in Hindi

.