Save Girl Child Poem in Hindi
Poem No 1 – Save Girl Child Poem in Hindi
- बेटी है, तो है सृष्टि सारी
- कभी बेटी, कभी बहन, कभी पत्नी, तो कभी माँ है नारी
पुरुष जिसके बिना असहाय है, ऐसी है नारी
कभी ममता की फुलवारी, तो कभी राखी की क्यारी है नारी
सृष्टि जिसके बिना थम जाए, ऐसी है नारी
पुरुषों की पूरी भीड़ पर अकेली भारी है नारी
जो सृष्टि को जलाकर राख कर दे, ऐसी चिंगारी है नारी
बेटी हो तो…….. पिता की राजदुलारी है नारी
माँ हो तो………. सन्तान पर हमेशा भारी है नारी
बहन हो तो……. भाई की लाडली है नारी
पत्नी हो तो…….. पति की जान है नारी
पुरुष हमेशा अधूरा तो…….. हमेशा पूरी है नारी
सृष्टि जिस पर घूम रही, वह धुरी है नारी
जब गर्भ में नहीं मरोगे, तभी तो तुम्हारी है नारी
जब नारी है………… तभी तो है ये सृष्टि सारी
– अभिषेक मिश्र
-
बेटी बचाओ – Poem No 2 – Save Girl Child Poem in Hindi
मेरे होने का एहसास नहीं है।
पर वो दिन क्या ख़ास नहीं है।
जिस दिन मैं घर आई थी।
मम्मी तो मुस्कुराईं थी।
पापा भी चहक उठे थे।
पर फिर क्यों दुनिया ने नहीं दी बधाई थी।
लड़की हुई है ये सुनकर सबके मुह उतर गए।
बधाई देने वालो के शब्द क्यों तानो में बदल गए ।
लड़की हूँ मैं बोझ नहीं किस किस को समझाऊं मैं।
लड़को से हूँ कम नहीं क्यों तुमको बतलाऊ मैं।
भूल गए हो तुम सब शायद लड़की से है ये जग सारा।
तुम ना होते आज अगर माँ ने न होता तुमको 9 महीने कोख में पाला।
तो क्यों खुश नहीं होते हो तुम लड़की के होने पर ।
क्यों कुछ मासूमों को मार देते हो उनके होने पर।
उनका क्या कसूर उनको भेजा है इस जग में भगवान् ने।
तुम कोन होते हो, ये फैसला करने वाले के हम रहेंगे या नहीं इस संसार में।
लड़की से ही तुम भी हो , लड़की से है ये जग सारा।
कद्र करो और समानता लाओ। कहीं हो न जाए बंजर जग सारा।
– आँचल वर्मा
-
बेटी – Poem No 3 – Save Girl Child Poem in Hindi
बेटी तुम हो मान हमारी
सबसे प्यारी सबसे न्यारी
बेटी तुम सम्मान हमारी
तुमको जहाँ में लाना है
जग में नाम कमाना है
सरस मृदुल तुम न्यारी हो
तुम तो शान हमारी हो
तुमको हमे पढा़ना है
तुमको आगे बढा़ना है
लक्ष्मीबाई हो या लता
पद्मिनी हो या पन्ना धाय
एक से बढ़कर एक है नाम
बेटी ने बढा़या देश का मान
बेटी ने गौरव को बढा़या
जग में नयी पहचान दिलाया
हर पद को गुंजित करने वाली
सूर्य सी किरण बिखेरने वाली
नयी उडा़न को भरने वाली
सपने को सच करने वाली
आओ मिलकर करें सलाम
बेटी है मेरे देश की शान
– कंचन पाण्डेय GURUSANDI MIRZAPUR UTTAR PRADESH - आपको हमारी कवितायें ( Save Girl Child Poem in Hindi ) कैसी लगी जरुर बताएं.
.
Very nice poems
best one
Very nice poem
We shoulh spread awairness to save girls
nice poem
good………………. job……………………………………..you done!
heart touching poem
It was a v touching n beautiful poem.?
Your Comment excellent
What a fantastic collections. .I’m impressed with this type of poems. ..I’m thankful to you.
Very butifool
Very ….. very …….nice
Very nice ??