Table of Contents ( विषय सूचि ) Show
सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
- आज फिर महफिल में किसी से सवाल किये हैं उसने
लगता है अब भी दूसरों के बुझे चेहरे उसे सुकून देते हैं. - उसकी हरकतों का मैं भी जवाब दे सकता था
लेकिन अब मैं फिजूल की चीजों में नहीं उलझता. - जो चाहते हो जिंदगी में कुछ कर गुजरना
तो तुम बेकार के सवाल-जवाब में मत पड़ना. - कुछ सवालों के जवाब वक्त पर छोड़ दीजिए
क्योंकि कुछ मर्जों का ईलाज वक्त हीं होता है.
तजुर्बे ने उसे समझाई थी ये बात
कि हर सवाल का जवाब दिया नहीं जाता.
- इश्क का ऐसा हीं रिवाज होता है
यहाँ सवाल भी इशारे से होता है
और इशारा हीं जवाब होता है. - फिर वही सवाल-जवाब का सिलसिला
लगता है दिल की दूरियाँ अब भी मिटी नहीं. - आज न कोई सवाल, न जवाब करेंगे हम
आज तो पूरे दिन बस प्यार करेंगे हम. - अगर कुछ सवाल या जवाब रिश्ते तोड़ दें
तो यही अच्छा है कि लब खामोश रहें. - बदतमीजी से उसका सबके सामने पेश आना
उसकी परवरिश पर सवाल खड़ा कर गया.
- अकेले में बैठकर एक-दूजे से सवाल-जवाब किया करो
यूँ महफिल में तमाशा खड़ा करना अच्छा नहीं होता. - आजकल हर किसी की नजर में बस तेरा-मेरा प्यार है
तुम हीं कहो अब हम लोगों के सवाल से कैसे बचें. - जिंदगी के पास सवालों की फेहरिस्त है
आप तो बस जवाब लिखते रहिये
और जीवन में आगे बढ़ते रहिए. - सवाल प्यार का हो तो हिम्मत कर पूछ लिया करो
क्योंकि जिंदगी कई बार दूसरा मौका नहीं देती. - अब मुझे उम्र भर नहीं मिल पाएगा सवालों का जवाब
क्योंकि अब उसने किसी और को अपना बना लिया है. - आज भी मेरा सवाल तुम हो
आज भी मेरा जवाब तुम हो
जैसी भी हो बेमिसाल तुम हो. - सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
- सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font
.