सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
- आज फिर महफिल में किसी से सवाल किये हैं उसने
लगता है अब भी दूसरों के बुझे चेहरे उसे सुकून देते हैं. - उसकी हरकतों का मैं भी जवाब दे सकता था
लेकिन अब मैं फिजूल की चीजों में नहीं उलझता. - जो चाहते हो जिंदगी में कुछ कर गुजरना
तो तुम बेकार के सवाल-जवाब में मत पड़ना. - कुछ सवालों के जवाब वक्त पर छोड़ दीजिए
क्योंकि कुछ मर्जों का ईलाज वक्त हीं होता है.
-
तजुर्बे ने उसे समझाई थी ये बात
कि हर सवाल का जवाब दिया नहीं जाता.
- इश्क का ऐसा हीं रिवाज होता है
यहाँ सवाल भी इशारे से होता है
और इशारा हीं जवाब होता है. - फिर वही सवाल-जवाब का सिलसिला
लगता है दिल की दूरियाँ अब भी मिटी नहीं. - आज न कोई सवाल, न जवाब करेंगे हम
आज तो पूरे दिन बस प्यार करेंगे हम. - अगर कुछ सवाल या जवाब रिश्ते तोड़ दें
तो यही अच्छा है कि लब खामोश रहें. - बदतमीजी से उसका सबके सामने पेश आना
उसकी परवरिश पर सवाल खड़ा कर गया.
- अकेले में बैठकर एक-दूजे से सवाल-जवाब किया करो
यूँ महफिल में तमाशा खड़ा करना अच्छा नहीं होता. - आजकल हर किसी की नजर में बस तेरा-मेरा प्यार है
तुम हीं कहो अब हम लोगों के सवाल से कैसे बचें. - जिंदगी के पास सवालों की फेहरिस्त है
आप तो बस जवाब लिखते रहिये
और जीवन में आगे बढ़ते रहिए. - सवाल प्यार का हो तो हिम्मत कर पूछ लिया करो
क्योंकि जिंदगी कई बार दूसरा मौका नहीं देती. - अब मुझे उम्र भर नहीं मिल पाएगा सवालों का जवाब
क्योंकि अब उसने किसी और को अपना बना लिया है. - आज भी मेरा सवाल तुम हो
आज भी मेरा जवाब तुम हो
जैसी भी हो बेमिसाल तुम हो. - सवाल-जवाब शायरी – Sawal Jawab Shayari in Hindi sawalo ke jawab
- सच्ची बात शायरी – Sachi Baat Shayari in Hindi Quotes Language Font
.