School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari
School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari
- बचपन में स्कूल का सिलेबस पूरा करना भले भारी लगता था हमें
पर बड़े हुए तो जाना, जिंदगी के Questions का तो सिलेबस हीं नहीं होता. - काश हम पहले की तरह सच्चे हो जाते
काश हम फिर से बच्चे हो जाते. - आज भी जब देखता हूँ, School के उस रास्ते को
तो मन दुनियादारी छोड़, बचपन की ओर दौड़ पड़ता है. School में हफ्ते के आखिर में Sunday तो आता था
अब तो जिंदगी, जिम्मेदारियों से छुट्टी हीं नहीं देती.
- चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं
चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं. - काश किसी ने बचपन में हमें School के दिनों की अहमियत बताई होती
तो हमने बड़े होने में इतनी जल्दबाजी न दिखाई होती. - काश ऐसा हो जाता, स्कूल के वो पुराने दिन फिर से लौट आते
दोस्तों संग हम स्कूल जाते और फिर मस्ती से छुट्टियाँ बिताते. - जिंदगी की रोज की परेशानियों से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन
भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे वो स्कूल के दिन. - यूँ तो दुनिया की सारी बातें भूल जाता हूँ मैं
लेकिन School वाला प्यार, अब भी मुझसे भूला नहीं जाता.
- बचपन में भले हीं स्कूल जाना अच्छा न लगे
लेकिन बाद में School की यादें बड़ी अच्छी लगती है. - जिंदगी की भागदौड़ से जब भी दिल थक जाता है
तो मन फिर बचपन के यादों की ओर चला जाता है. - आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हैं हम
एक वो भी दौर था, जब साथ-साथ स्कूल जाते थे हम. - जब भी दुनिया से निराश हो जाता हूँ मैं
तो खुद को ले जाता हूँ अपने School में
मैं फिर तरोताजा हो जाता हूँ जाकर अपने School में. - मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती
और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती. - School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari
.