School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari :

School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari
School शायरी - School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari

School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari

  • बचपन में स्कूल का सिलेबस पूरा करना भले भारी लगता था हमें
    पर बड़े हुए तो जाना, जिंदगी के Questions का तो सिलेबस हीं नहीं होता.
  • काश हम पहले की तरह सच्चे हो जाते
    काश हम फिर से बच्चे हो जाते.
  • आज भी जब देखता हूँ, School के उस रास्ते को
    तो मन दुनियादारी छोड़, बचपन की ओर दौड़ पड़ता है.
  • School में हफ्ते के आखिर में Sunday तो आता था

    अब तो जिंदगी, जिम्मेदारियों से छुट्टी हीं नहीं देती.

  • चलो अपनी मासूमियत हम ढूढ़ कर लाते हैं
    चलो हम फिर से School की ओर जाते हैं.
  • काश किसी ने बचपन में हमें School के दिनों की अहमियत बताई होती
    तो हमने बड़े होने में इतनी जल्दबाजी न दिखाई होती.
  • काश ऐसा हो जाता, स्कूल के वो पुराने दिन फिर से लौट आते
    दोस्तों संग हम स्कूल जाते और फिर मस्ती से छुट्टियाँ बिताते.
  • जिंदगी की रोज की परेशानियों से कहीं अच्छे थे वो स्कूल के दिन
    भले हम पर बंदिशें थी, फिर भी बड़े अच्छे थे वो स्कूल के दिन.
  • यूँ तो दुनिया की सारी बातें भूल जाता हूँ मैं
    लेकिन School वाला प्यार, अब भी मुझसे भूला नहीं जाता.
  • बचपन में भले हीं स्कूल जाना अच्छा न लगे
    लेकिन बाद में School की यादें बड़ी अच्छी लगती है.
  • जिंदगी की भागदौड़ से जब भी दिल थक जाता है
    तो मन फिर बचपन के यादों की ओर चला जाता है.
  • आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हैं हम
    एक वो भी दौर था, जब साथ-साथ स्कूल जाते थे हम.
  • जब भी दुनिया से निराश हो जाता हूँ मैं
    तो खुद को ले जाता हूँ अपने School में
    मैं फिर तरोताजा हो जाता हूँ जाकर अपने School में.
  • मुस्कुरा कर रह जाता हूँ जब भी याद आती है वो मस्ती
    और जब भी याद आती है School की वो पुरानी बस्ती.
  • School शायरी – School Life Shayari in Hindi school ki yaadein shayari

.