Search Engine Optimization क्या है – What is SEO in Hindi SEO Kya Hai :

Search Engine Optimization क्या है – What is SEO in Hindi SEO Kya Hai
Search Engine Optimization क्या है - What is SEO in Hindi SEO Kya Hai

Search Engine Optimization क्या है – What is SEO in Hindi SEO Kya Hai

  • SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है. Search Engine Optimization का मतलब होता है अपने website या app को Search Engine में ranking पाने के लिए technically ज्यादा आकर्षक बनाना. अगर आप अपने Website को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आपको Search Engine Optimization की मदद लेनी हीं होगी.इस लेख में हम आपको बतायेंगे Search Engine Optimization के फायदे. हम आपको यह भी बतायेंगे कि Search Engine Optimization के दौरान आपको किन सावधानियों का ध्यान रखना होगा.

.

  • Search Engine Optimization से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें :
  • आपको यह जानना होगा कि Search Engine Optimization के कुछ तरीके तो हैं, लेकिन Search Engine Optimization करने का कोई Fixed formula नहीं होता है.
  • और उससे भी महत्वपूर्ण बात है कि Search Engine Optimization का तरीका कुछ-कुछ समय के बाद बदलता रहता है.

  • Search Engine Optimization के कई भाग होते हैं, जैसे कि on page optimization, off page optimization ect.
  • SEO इसलिए जरूरी है क्योंकि Google, Yahoo जैसे Search Engine,
    Search Engine Optimization की मदद से हीं किसी भी website को
    अपने search result में दिखाते हैं.
  • बाजार में Search Engine Optimization के लिए कई कम्पनियाँ मौजूद हैं,
    जो websites की ranking बढ़ाने में उनकी मदद करती हैं. बदले में websites
    को heavy amount charge करते हैं.
  • सबसे अच्छी या बुरी बात यह है कि बड़े से बड़े Search Engine Optimization Company या SEO expert के कहे अनुसार उठाये गये steps हर बार आपके website की ranking बढायें ये जरूरी नहीं है. कोई भी एक कदम कभी-कभी रैंकिंग को बुरी तरह गिरा सकता है.
  • In short Search Engine Optimization करना आसान नहीं है. इसे करने के लिए सावधानियों की जरूरत होती है.
  • Search Engine Optimization क्या है – What is SEO in Hindi SEO Kya Hai

.