Serious Quotes in Hindi Status Shayari
जिंदगी में हमेशा सीरियस नहीं रहना चाहिए, लेकिन जिन मामलों में सीरियस होना चाहिए उन मामलों में लापरवाह होना भी अच्छी बात नहीं है. कुछ लोग इतने सीरियस होते हैं कि वे जिंदगी का लुत्फ़ उठाना हीं बंद कर देते हैं. जबकि कुछ लोग इतने लापरवाह होते हैं, कि अपनी जिंदगी खुद बर्बाद करते हैं. ये दोनों हीं स्थितियाँ अच्छी नहीं होती है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी और इंग्लिश में सीरियस कोट्स शायरी और स्टेटस ( Serious Shayari Status Quotes in Hindi ) लाए हैं.
- Quote 1: Too much seriousness causes damage.
In Hindi: अति गम्भीरता नुकसान पहुंचाती है. - Shayari 2: Take your time for a moment, take a moment to smile, my friend.
Because always being serious makes life a burden.
In Hindi: फुर्सत निकालकर पल दो पल, मुस्कुरा भी लिया करो मेरे यार
क्योंकि हमेशा गम्भीर रहने से, जिंदगी लगने लगती है भार. - Status 3: When should be serious in life and when should not be serious, this thing can be brought into life only after continuous practice.
In Hindi: जीवन में कब गम्भीर होना चाहिए और कब गम्भीर नहीं होना चाहिए इस बात को लगातार अभ्यास के बाद हीं जीवन में उतारा जा सकता है. - Quote 4: If you are serious, don’t expect everyone to be serious.
In Hindi: अगर आप गम्भीर हैं, तो हर किसी से गम्भीरता की उम्मीद मत कीजिए. - Shayari 5: Find an excuse to laugh every moment, find the treasure of happiness in life.
Whenever you meet someone, find an excuse to say two sweet words.
In Hindi: हर पल हँसने का बहाना ढूढिये, जीवन में खुशियों का खजाना ढूढिये
जब भी मिलिए किसी से, दो मीठे बोल बोलने का बहाना ढूढिये. - Status 6: A person who is not serious about love cannot be a good person.
In Hindi: प्यार को लेकर जो व्यक्ति गम्भीर नहीं है, वह व्यक्ति अच्छा नहीं हो सकता है. - Quote 7: In times of trouble, we have to be serious even if we don’t want to.
In Hindi: मुसीबत के समय ना चाहते हुए भी हमें गम्भीर होना पड़ता है. - Shayari 8: Have a big heart, make eye contact with difficulties.
Defeat serious situations with courage.
In Hindi: दिल बड़ा रखिये, मुश्किलों से आँखें मिलाइए
गम्भीर परिस्थितियों को हिम्मत के बल पर हराइए. - Status 9: Being serious doesn’t mean forgetting to laugh.
In Hindi: गम्भीर होने का मतलब हंसना भूल जाना नहीं होता है.
.
- Serious Shayari
- Quote 10: Responsibilities after marriage make people serious.
In Hindi: शादी के बाद जिम्मेदारियाँ लोगों को गम्भीर बना देती हैं. - Shayari 11: Be serious, but don’t lose heart over the little things.
If possible, add a little more sweetness to your words.
In Hindi: गम्भीर रहिए, लेकिन छोटी बातों पर आपा मत खोइए
हो सके तो अपने शब्दों में थोड़ी और मधुरता घोलिए. - Status 12: Be serious, but don’t make life a burden.
In Hindi: गम्भीर रहिए, लेकिन जिंदगी को बोझ मत बना लीजिए. - Quote 13: Those who are serious in the period of studies have a good career.
In Hindi: पढ़ाई के दौर में गम्भीर रहने वाले लोगों का करियर अच्छा होता है. - Shayari 14: Ever since the more seriousness started causing harm.
We also started defeating difficulties with laughter.
In Hindi: ज्यादा गम्भीरता ने जब से नुकसान पहुँचाना शुरू किया
हमने भी मुश्किलों को हँसी से हराना शुरू किया. - Quote 15: Sometimes life tells us that it’s time to get serious.
In Hindi: कभी-कभी जिंदगी हमसे यह कहती है कि अब गम्भीर होने का समय आ गया है. - ज्यादातर लोगों के साथ समस्या यह होती है, कि जीवन में जब-जब उन्हें Serious होना चाहिए… तब वे बिल्कुल गम्भीर नहीं होते. और जिन मौकों में उन्हें Serious नहीं होना चाहिए, उस वक्त वे Serious होकर खुद को और दूसरों को भी परेशान करते हैं.
- Quote 16: If the problems are increasing due to being serious, then one should start living life with ease.
In Hindi: अगर Serious रहने से परेशानियाँ बढ़ती हीं जा रही हो, तो जीवन को सहजता से जीना शुरू कर देना चाहिए. - Quote 17: Being more serious sometimes becomes a weakness of the personality and sometimes the reason for the failure of a lifetime.
In Hindi: ज्यादा Serious होना कई बार व्यक्तित्व की कमजोरी बन जाता है और कभी कभी जीवन भर की असफलता का कारण. - Quote 18: The more time we spend thinking about the problem, the more time we should be serious about finding a solution.
In Hindi: जितना समय हम समस्या के बारे में सोचने में बिताते हैं, उससे ज्यादा समय हमें Serious होकर समाधान ढूंढने में भी लगाना चाहिए.
.
- Quote 19: Loneliness makes a person serious.
In Hindi: अकेलापन व्यक्ति को Serious बना हीं देता है. - Quote 20: It is good to be serious, but only so long as life does not become monotonous due to extreme seriousness.
In Hindi: Serious होना अच्छा होता है, लेकिन तभी तक… जब तक जिंदगी अति गम्भीरता के कारण नीरस ना हो जाये. - Quote 21: Sometimes you need to change your way of thinking and working. Not to be serious.
In Hindi: कभी-कभी अपने सोच और काम करने के तरीके को बदलने की जरूरत होती है. ना कि Serious होने की. - Quote 22: Responsibility makes people serious.
In Hindi: जिम्मेदारी लोगों को गम्भीर बना देती है. - Quote 23: His serious face was telling of his troubles.
उसका गम्भीर चेहरा उसकी परेशानियों को बता रहा था. - Quote 24: Be serious, this is the advice everyone gives at the time of examination.
गम्भीर हो जाओ परीक्षा के समय सभी यही सलाह देते हैं. - Quote 25: Don’t always be serious, otherwise life will be boring.
हमेशा गम्भीर मत रहो, वरना जिंदगी बोरिंग हो जाएगी. - Quote 26: The mood of any person gets spoiled quickly when the person is in serious thinking.
किसी भी व्यक्ति का मूड तब जल्दी खराब हो जाता है, जब व्यक्ति गम्भीर चिन्तन में हो. - Quote 27: In today’s era, serious love happens only in books and movies.
आज के दौर में सीरियस प्यार सिर्फ किताबों और फिल्मों में होता है.
.
- Quote 28: Serious issues related to your life should not be discussed unless there is compulsion.
अपने जिंदगी से जुड़े गम्भीर मुद्दों पर मजबूरी ना हो तबतक चर्चा नहीं करनी चाहिए. - Quote 29: The problem gets compounded when we are too serious.
अत्यधिक गम्भीर होने से समस्या उलझती चली जाती है. - Quote 30: Life is too short to be serious every moment.
जिंदगी बहुत छोटी होती है हर पल सीरियस रहने के लिए. - Quote 31: The problem with a serious man or woman is that they stop enjoying life.
सीरियस आदमी या औरत के साथ यह समस्या होती है कि वे जिंदगी का लुत्फ़ उठाना बंद कर देते हैं. - Quote 32: No one considers serious people romantic.
सीरियस लोगों को कोई रोमांटिक नहीं समझता है. - Quote 33: I’m serious about you, just hold my hands and see.
मैं तुम्हारे बारे में सीरियस हूँ, तुम मेरा हाथ थामकर तो देखो. - Quote 34: A seriously ill person gets a better understanding of the reality of the world.
गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दुनिया की सच्चाई अच्छे से समझ में आ जाती है. - Quote 35: Every person feels bad about any interruption in the midst of serious work.
सीरियस काम के बीच किसी व्यवधान का आना हर व्यक्ति को बुरा लगता है. - Quote 36: When a person is serious, he cannot even smile properly.
जब व्यक्ति गम्भीर होता है, तो वह ढंग से मुस्कुरा भी नहीं पाता है.
हमें उम्मीद है कि आपको Some Short Serious Caption Quotes in Hindi Status Shayari पसंद आए होंगे. Kindly Share Serious Shayari in Hindi Status quotes on Facebook and WhatsApp.