शाही पनीर बनाने की विधि – Shahi Paneer Recipe in Hindi :
Shahi Paneer Recipe in Hindi – शाही पनीर बनाने की विधि
पनीर की सब्जियाँ ज्यादातर लोगों को लुभाती है. और शाही पनीर की बात हीं कुछ खास है. तो आइए जानते हैं कि आप शाही पनीर की सब्जी घर में कैसे अच्छे से बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी, और इसे बनाने की विधि क्या है. इसे बनाना बहुत हीं आसान है.जरूरी सामग्री :
पनीर – ½ kg ( पतले टुकड़ों में कटा हुआ )
टमाटर – 4 Medium Size ( बारीक़ कटा हुआ )
हरी मिर्च – 2 ( बारीक़ कटा हुआ )
हरा धनिया – 1 चम्मच ( बारीक़ कटा हुआ )
नमक – छोटी चम्मच से 3-4 चम्मच ( स्वाद के अनुसार )
गरम मसाला – 1/4 चम्मच
हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – 1/5 चम्मच
काजू – 20-25
तेल – 2 चम्मच
धनिया पाउडर – 1 चम्मच
जीरा – 1/2 चम्मच
अदरक – 1 इंच लम्बा
मलाई/घी – 100 g
शाही पनीर बनाने की विधि :
पनीर के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए.
कड़ाही में 1 चम्मच तेल डालिये और थोड़ा भूरा होनेतक पनीर को तलिए, फिर उसे निकाल लीजिए.
काजू को आधे घन्टे तक पानी में भींगा लीजिए और इसे पीसकर अलग निकाल लीजिए. इसे अलग कटोरे में निकाल लीजिए.
टमाटर, अदरक और हरी मिर्ची को पीसकर Paste बना लीजिए. इसे अलग कटोरे में निकाल लीजिए.
कड़ाही में घी या मक्खन डालकर गर्म कर लीजिए.
गर्म घी में जीरा डालिए, जीरा के भूरा होने पर हल्दी और धनिया डालिए. इसे हल्का-सा भूनिए और इस मसाले में टमाटर का Paste डालकर इसे चलाकर भूनिए.
टमाटर को भूनने के बाद, काजू के Paste और मलाई डालकर मसाले को
तबतक भूनें जबतक मसाले पर तेल तैरते हुए न दिखने लगे.
मसाले में इच्छानुसार पानी डालिए. अगर सब्जी को गाढ़ा करना चाहते हैं, तो कम पानी डालिए और अगर इसे पतला रखना चाहते हैं, तो ज्यादा पानी डालिए. इसमें नमक और लाल मिर्च भी डालकर मिला दीजिए.
तरी में उबाल आने पर पनीर के टुकड़े डालकर मिला दीजिए और ढककर बिलकुल धीमी आग पर सब्जी को 3-4 Minute पकने दीजिए.
शाही पनीर की सब्जी अब बनकर तैयार हो गई है.
हरी धनिया, प्याज ( 1-2 ) और लहसून (4-5 ) की कली को बारीक काट लीजिए, शाही पनीर की सब्जी को प्लेट या कटोरे में निकाल लीजिए और उसके ऊपर बारीक़ कटा हुआ धनिया, प्याज और लहसून डाल दीजिए.
अब आप शाही पनीर की सब्जी को चावल, पराठे या चपाती के साथ खा सकते हैं.
Osm
Very nice good idea
Nice idea
Very good thank for u
Nice recipe..
……
I LOVE IT..
Very nice idea thanks
how to make Shahi Paneer Recipe in Hindi restaurant style written language banane ki vidhi ka tarika mein शाही पनीर बनाने की विधि
Very good idea thanks