Shayari to Impress a Girl in Hindi
Shayari to Impress a Girl in Hindi:
- जब भी तुम्हें देखूँ दिल को सुकून मिल जाता है
ना जाने तेरा चेहरा क्यों इस कदर मुझे भाता है.
Love You My Girlfriend. - अब तो मेरे हर दर्द का बस ईलाज तुम हो
गमों से भरी दुनिया में खुशनुमा मिजाज तुम हो.
Love You Very Much My Darling. - ना जाने अच्छा किया या बुरा किया
जब तुम से प्यार किया तो बस हमने बता दिया.
I Love You My Angel - तुम्हें पाने के बाद हर पल मुस्कुरा रहा हूँ
तुम जो हुए मेरे, खुद पर इतरा रहा हूँ.
Lovely naughty girl. - दुनिया को पीछे छोड़ मुझ संग प्रीत लगा लो ना
तेरी छुवन से बदल जाएगी जिंदगी, मुझे सीने में समा लो ना.
I Love You Yaar - मोहब्बत अक्सर आशिकों के रातों की नींद उड़ा देती है
यह वह पारस पत्थर है, जो किसी को भी सोना बना देती है.
Tere Bina Jee Nahi Punga, Love You - तुम मुझसे प्यार करती हो ये जमाने को बताओ ना
तेरे लिए हर किसी को दुश्मन बना लिया हमने
अब तो हर हद को तोड़ मेरी बन जाओ ना.
I Love You Yaar..
- अब ना कोई शरारत, ना कोई शिकायत होगी
तुम मेरी बन जाओ, फिर दिन-रात मोहब्बत होगी.
I Love You My Angel - हमारे यहाँ इश्क ताउम्र निभाया जाता है
जिसका हाथ थाम लिया जाये…..
उसके कदमों में खुशियों को बिछाया जाता है.
I Love You My Dream Girl. - अब तो दिन भर तुम्हारी प्रोफाइल देखता हूँ
तुम जब नजर आते हो, तो तुम्हारी स्माइल देखता हूँ
दुनिया को भूल अब तो मैं बस तुम्हारी स्टाइल देखता हूँ.
Quote to Impress a Girl - Crush के लिए शायरी – Hindi Cute Shayari to Impress Crush Girlfriend Lover
.