12 शेरो शायरी हिंदी में चार लाइन Shero Shayari in Hindi Language pyar ki SMS :

Shero Shayari in Hindi language pictureShero Shayari in Hindi

कभी हद से गुजर के देखो

  • कभी हद से गुजरकर देखो………..
    किसी के लिए मर कर देखो……………
    प्यार की कहानियाँ तो बहुत सुनी होंगी तुमने……
    कभी किसी से हद से ज्यादा प्यार करके देखो………….
  • प्यार के खोखले दावे मत करो….. प्यार करके दिखाओ……
    जरूरत पड़े तो अपने प्यार के लिए मर के दिखाओ……………
  • ख्वाहिशें कब हमेशा पूरी होती है, हर प्रेम कहानी अधूरी होती है
    जिसे हमेशा अपने पास चाहो, उससे अक्सर मीलों की दूरी होती है
  • कभी मेरा वजूद था जो, एक बीता हुआ दौर बन गया है अब
    कभी मेरा महबूब था जो, मेरे लिए कोई और बन गया है अब
    जिसकी खुशियों के लिए अपना सब कुछ खो दिया मैंने
    वो बेवफा होकर मेरे लिए नासूर बन गया है अब
    पूरी दुनिया में, जिसके प्यार पर इतराता फिरता था मैं,
    वो मुझसे जुदा होकर, किसी और का खुदा बन गया है अब
    जिसके प्यार को खुदा की रहमत समझ बैठा था मैं
    उसी का प्यार न खत्म होने वाली सजा बन गया है अब
  • न यादों से जाती है वो, न कभी मेरे पास आती है वो
    कुछ ऐसे मुझे सताती है वो, बस अकेले में मुझे रुलाती है वो
  • वक्त के पन्ने पलटते गए, पर कभी न मिल पाई मुझे
    तुझे भूलना तो बहुत चाहा, पर कभी न भूल पाया तुझे
  • न कसमें बड़ी होती है, न प्यार बड़ा होता है
    जो अपने वादे निभाए, बस वो यार बड़ा होता है.
  • जब से तू मुझसे मिली, मुझे जीने का मकसद मिल गया
    तन्हा सी जिंदगानी को, एक प्यारा हमसफर मिल गया.
  • जब से तू मेरी जिंदगी से दूर हो गई
    रातों-रात तेरी बेवफाई मशहूर हो गई.
  • तेरी बेवफाई ने कुछ यूँ असर किया है मुझ पर
    अब न हँस पाता हूँ मैं, न रो पाता हूँ मैं
    न तो प्यार की राह में रुक पाता हूँ मैं
    न प्यार में आगे बढ़ पाता हूँ मैं………
  • ख्वाब मेरी आँखों में बसाकर प्यार के
    बन हमसफर… वो संग हो चली किसी और के.
  • सबकुछ पाया था मैंने तेरे प्यार में
    जाते-जाते तू अपनी हर सौगात ले गई,
    मेरी हस्ती को मिटाकर, बेशुमार दर्द दे गई.

.