( शिकायत शायरी ) Shikayat Shayari in Hindi Status Quotes SMS MSG :

शिकायत शायरी – Shikayat Shayari in Hindi Status Quotes SMS MSG
शिकायत शायरी - Shikayat Shayari in Hindi Status Quotes SMS MSG

शिकायत शायरी – Shikayat Shayari in Hindi Status Quotes SMS MSG

  • जिनके प्यार में मिलावट हो, उनसे मैं शिकायत नहीं करता
    प्यार की चाह में, मैं किसी खुदगर्ज की इबादत नहीं करता.
  • हमने उनकी शिकायत उनसे हीं कर दी तो कोहराम मच गया
    जैसे जमाने भर में घूमकर हमें बदनाम करना हक था उनका.
  • प्यार में अगर अंधे हो जाओगे तो फिर धोखा हीं खाओगे
    फिर अपने दर्द बताओगे और अपने जख्म दिखाओगे.
  • शिकायत मत कीजिये हर रोज रात के साथ अँधेरे के आने की
    कोई चिराग जलाइए और जूनून दिखाइए सफलता पाने की.

उनके बेवफा हो जाने पर भी हमने कुछ नहीं बोला
और वो मेरे रूठने भर से मेरी शिकायत करने लगे.

  • तुमसे शिकायत है और तुम हीं याद आते हो

    कसम से तुम अब भी मुझे बहुत सताते हो.

  • शिकायतों से नहीं चलती है जिंदगी, हर दर्द सहकर आगे बढ़ना होता है
    कुछ मिले ना मिले विरासत में, फिर भी नया कीर्तिमान गढ़ना होता है.
  • किसी से शिकायत हो तो किसी और को बताया नहीं करते
    यूँ दिल खोलकर हर किसी को जख्म दिखाया नहीं करते.
  • उनके आने से जमाने भर की शिकायतें दूर हो गई
    वो हमें क्या मिली, मोहब्बत और मगरूर हो गई.

सब कुछ यहाँ नहीं मिलता है जमाने में किसी को
जो मिले उसी के साथ आगे बढ़ना पड़ता है
कोई साथ ना भी चले तो भी अकेले आगे बढ़ना पड़ता है.

  • शिकायतों को लबों पर रोकना सीखिए साहब
    क्योंकि शब्दों से टूटे रिश्ते फिर नहीं जुड़ते.
  • जहाँ मोहब्बत होती है वहीं एक-दुसरे से शिकायत होती है
    इन छोटे-मोटे तकरारों से हीं तो मजबूत मोहब्बत होती है.
  • मोहब्बत कितनी भी गहरी हो, शिकवे-शिकायत वक्त के साथ मिट जाते हैं
    जो हमेशा के लिए दूर हो जायें, हम उनके बिना जीना सीख हीं जाते हैं.

शिकायत शायरी – Shikayat Shayari in Hindi Status Quotes SMS MSG