शुभ रात्रि शायरी – Shubh Ratri Shayari in Hindi font Good Night message :

शुभ रात्रि शायरी : Shubh Ratri Shayari in Hindi font
शुभ रात्रि शायरी - Shubh Ratri Shayari in Hindi font Good Night message

शुभ रात्रि शायरी – Shubh Ratri Shayari in Hindi font Good Night message

  • मिले हैं लम्हे सुहाने
    नींदों में ख़ाब मिला लो
    अम्बर में चांद सजा है
    आंखों में नींद सजा लो
    Good Night, Subha Ratri
  • मधुर सपनों के राग सजाने हैं
    रात्रि के शुभ सन्देश सुनाने हैं
    कुछ बन्धन बने बनाए हैं
    कुछ रिश्ते हमनें निभाने हैं
    Sweet Dreams, Subha Ratri
  • हम शुभ और मंगल कामना लिए
    शुभरात्रि का शुभ सन्देश बनेंगे
    चाहे कितने हो आपके अपने,
    शुभचिंतक हम विशेष रहेंगे ।
    Sweet Dreams, Good Night
  • चन्द्रमा का मद्धिम प्रकाश है
    शुभ रात्रि का मंगल आभास है
    Shubh Ratri.
  • अम्बर में तारों के बीच फिर चन्दा मुस्कुराया है
    हमारी ओर से आपको शुभरात्रि का संदेश आया है.
    Good Night
  • आकाश है तारों से उज्ज्वल
    चन्दा का विनीत कोमल भाव है
    तिमिर का निशान नहीं कहीं
    इस शुभरात्रि का प्रभाव है.
    Subha Ratri
  • हर सवेरा हो रोशन
    हर रात सुहानी हो
    शुभ सन्देश आते रहें यू ही
    हर रोज़ यही कहानी हो.
    Good good night
  • नए गगन में नए सितारे हैं
    शुभ सन्देश हमारे हैं
    आसमां को है चाँद प्यारा
    आप चाँद से भी प्यारे हैं
    Good Night, Subha Ratri
  • सर्दियों की शाम है प्यारी,
    आपके आंगन में आए चांदनी सारी,
    दिनरात रहे खुशियों का मेला,
    आपतक पहुँचती रहे दुआ हमारी।
    Subha Ratri, Good Night
  • जुगनुओं की रोशनी है

    चन्दा की चांदनी है

    मुस्कुराते रहें आप यूँ ही

    बस यही दुआ मांगनी है.

    Subha Ratri

  • प्यारी सी नींद हो
    मीठे से ख़ाब हों
    चाहे कोई हो सफर
    खुशियां आपके साथ हों.
    Good Night, Subha Ratri.
  • आंखों के बंद खिड़की में
    नींदों का बसेरा हो
    सपनों की सतरंगी तितली में
    रंगों का नया सवेरा हो.
    Good Night, Subha Ratri
  • दुआ है आपकी हर रात खूबसूरत हो
    नींदों में हर ख़ाब खूबसूरत हो
    ख़ाबों का हर एहसास खूबसूरत हो
    एहसास का हर अंदाज़ खूबसूरत हो
    Good Night, Subha Ratri
  • कुछ फीकी- सी है चांदनी
    रौनक कहीं ढूंढ लाओ तो
    वो तेरा नूर लेकर सोए हैं
    ऐ चांद, ज़रा देख आओ तो
    Good Night, Subha Ratri
  • सुनहरी सी रात रहे
    सितारों  भरा आकाश रहे
    जैसे चकोर को है चन्दा प्यारा
    यूँ ही हमारे रिश्तों में मिठास रहे.
    Good Night, Subha Ratri
  • सुहानी सी रात हो,
    नींदों में ख़ाब हों,
    ख़ाबों में अपने हों,
    अपनों में हम हमेशा साथ हों।
    Good Night, Subha Ratri
  • रातों ने चन्दा को लोरी सुनाई है
    ख़ाबों ने नींदें चुराई हैं
    चकोर खिड़की पे आई है
    आपके लिए शुभरात्रि का सन्देशा लाई है.
    Subha Ratri
  • चाँद ये चाँदनी बिछाए
    रात ये शुभ सन्देश लाए
    सुकून रहे पलकों की पनाह में
    नींदें सारी मीठे ख़ाबों में खो जाए.
    Good Night, Subha Ratri
  • नई हो राहें नए हों सफर
    चलता रहे चलने का हुनर
    हो दिन या रात रहे
    आपका हमारा साथ रहे.
    Good Night, Subha Ratri
  • नूर से भरपूर ये रात हो
    नए सपनों की शुरुआत हो
    हर सपना हो सच आपका
    हर सपने में नई आस हो.
    Good Night, Subha Ratri.
  • Shubh Ratri Shayari in Hindi font

.