शुक्र ग्रह मन्त्र – Shukra Graha Mantra in Hindi Venus Mantra for Marriage Benefits
शुक्र ग्रह मन्त्र – Shukra Graha Mantra in Hindi Venus Mantra for Marriage Benefits
- शुक्र ग्रह अगर सकारात्मक रहे, तो व्यक्ति का व्यक्तित्व आकर्षक हो जाता है. प्रेम या विवाह के मार्ग की बाधाएँ दूर होने लगती हैं. सांसारिक सुखों में वृद्धि करवाता है.
- शुक्र का वैदिक मंत्र – Vedic Mantra for Venus Shukra Graha
ऊँ अन्नात्परिस्रुतो रसं ब्रह्मणा व्यपिबत क्षत्रं पय: सेमं प्रजापति: ।
ऋतेन सत्यमिन्दियं विपान ग्वं, शुक्रमन्धस इन्द्रस्येन्द्रियमिदं पयोय्मृतं मधु ।
- बीज मंत्र – Beej Mantra For Venus Shukra Graha
ऊँ शुं शुक्राय नम:
- शुक्र के लिए तांत्रोक्त मंत्र – Tantrokta Mantra for Venus Shukra Graha
ऊँ ह्रीं श्रीं शुक्राय नम:
ऊँ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:
ऊँ वस्त्रं मे देहि शुक्राय स्वाहा
- शुक्र का पौराणिक मंत्र – Poranik Mantra for Venus Shukra Graha
ऊँ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहम ।
- शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए
- १. दुर्गाशप्तशती का पाठ करना चाहिए.
- २. कन्या पूजन एवं शुक्रवार का व्रत करना चाहिए.
- ३. हीरा धारण करना चाहिए. (यदि हीरा संभव न हो तो अर्किन, सफेद मार्का, ओपल, स्फटिक आदि शुभवार, शुभ नक्षत्र और शुभ लग्न में धारण करना चाहिए।)
४. शुक्र के बीज मंत्र का हर शुक्रवार को 108 बार जाप करना चाहिए.
- अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए किसी भी शुक्रवार को रात में और विशेष कर रात 8 बजे के बाद हाथ-पैर धो लें।.3 हरी इलायची लें. पूजा स्थान या किसी शुद्ध स्थान पर गरूड़ पर सवार या कमल के आसन पर बैठी हुई मां लक्ष्मी की तस्वीर को स्थापित करें. फिर तस्वीर के सामने तीनों इलायची रख दें. पहले ईष्टदेव का ध्यान करें, फिर मां लक्ष्मी- भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए शुक्रदेव से अपनी मनोकामना पूरी करने तथा सभी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें.
-
फिर शुक्र मंत्र “ऊं द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:” का 21 बार जाप करें.
- इसके बाद इलायची को दायें हाथ की मुट्ठी में लें और मुट्ठी बंद किए हुए घर के बाहर जाएं और इसके 3 एंटी-क्लॉक वाइज चक्कर लगाएं. अब जहां आपने पूजा की थी, वहां आकर बैठ जाएं और भगवान का ध्यान करते हुए अपनी परेशानियां मुंह से बोलकर दूर होने की प्रार्थना करें. ऐसा करते हुए भी आपकी मुट्ठी बंद होनी चाहिए. अब मुट्ठी खोलें और उस पर 3 बार फूंक मारें. अब इस इलायची को किसी स्टील या तांबे के कटोरे में रखकर मुख्य द्वार पर ले जाएं.
- वहां इसपर कपूर रखें और जला दें. पूरा जलने दें. राख बचे तो उसे तुलसी के पौधे में डाल दें. तुलसी ना हो तो किसी भी पौधे में डाल दें.
- शुक्र ग्रह मन्त्र – Shukra Graha Mantra in Hindi Venus Mantra for Marriage Benefits
.