चुप्पी सकारात्मक हो तो यह अच्छी होती है, लेकिन ख़ामोशी नकारात्मक हो तो बहुत नुकसान पहुंचाती है. साइलेंस कभी गढ़ती है, तो कभी सब कुछ बर्बाद कर देती है. चुप्पी के पीछे अनेक गूढ़ रहस्य छिपे होते हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए Silence Quotes in Hindi, Chuppi Shayari Status लाए हैं. साइलेंट रहने वाले लोग अपने भीतर ढेरों तूफान समेटे रहते हैं.
Hard work and Silence quotes in Hindi
Work hard in silence quotes in Hindi
1. ख़ामोशी के दौर में कड़े मेहनत को अपना साथी बना लीजिए.
In times of silence, make hard work your companion.
2. जब हर कोई आपसे दूर भागे तब आपको ख़ामोशी के साथ कड़ी मेहनत करनी चाहिए.
When everyone runs away from you, you should work hard in silence.
3. चुप रहिए, लेकिन निष्क्रिय मत रहिए.
Shut up, but don’t be passive.
Silent love quotes in Hindi
1. ख़ामोशी के साथ प्यार करने वाले लोगों की प्यार में बहुत गहराई होती है.
People who love with silence have great depth in love.
2. केवल ख़ामोशी से प्यार नहीं करते रहना चाहिए, बल्कि प्यार का इजहार भी करना चाहिए.
One should not only keep on loving in silence, but should also express love.
3. बदनसीब होते हैं वे लोग, जो प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. और हमेशा खामोश रह जाते हैं.
Those people are unlucky who do not dare to express love. And always remain silent.
1. ख़ामोशी के साथ प्यार करने वाले लोगों की प्यार में बहुत गहराई होती है.
People who love with silence have great depth in love.
2. केवल ख़ामोशी से प्यार नहीं करते रहना चाहिए, बल्कि प्यार का इजहार भी करना चाहिए.
One should not only keep on loving in silence, but should also express love.
3. बदनसीब होते हैं वे लोग, जो प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं कर पाते हैं. और हमेशा खामोश रह जाते हैं.
Those people are unlucky who do not dare to express love. And always remain silent.
- भड़ास निकालकर रिश्ता बिगाड़ लेने से कहीं अच्छा है, जबतक सम्भव हो चुप्पी साधे रखना.
- चुप्पी अपने भीतर बहुत कुछ समेटे रहती है, कभी-कभी दर्द, कभी-कभी प्रश्न, कभी-कभी ख़ुशी, तो कभी-कभी तूफान.
- गलत चीजों को सहते हुए चुप्पी साधे रहना किसी भी व्यक्ति के लिए एक सीमा तक हीं उचित होता है.
- जहाँ जाने से मान-सम्मान ना मिले, वहाँ से ख़ामोशी से निकल जाना चाहिए.
कई बार खुद को सही साबित करने से कहीं ज्यादा अच्छी होती है चुप्पी.
- दूरियाँ नहीं बल्कि चुप्पी दूरियों को तोड़ देती है.
- मौन रहकर आप कई समस्याओं से दूर रह सकते हैं.
- हमेशा चुप रहने की आदत व्यक्ति को कायर, और निष्क्रिय बना देती है. इसलिए किस-किस परिस्थिति में चुप नहीं रहना चाहिए यह भी व्यक्ति को पता होना चाहिए.
-
चुप्पी ताकत भी हो सकती है या कमजोरी भी. यह व्यक्ति और परिस्थिति के हिसाब से बदल जाती है.
- अधिकारों का हनन होने पर चुप नहीं रहना चाहिए, क्योंकि यह अन्याय को बढ़ावा देता है.
- अगर किसी की जिंदगी बर्बाद हो रही हो तब बिल्कुल चुप नहीं रहना चाहिए.
- सफलता के दावे मत कीजिये, बस चुपचाप सफलता पाने के लिए मेहनत करते रहिये.
ऐसा व्यक्ति जो आपसे हर बात खुलकर बोल देता हो, जब वह चुप रहने लगे, तो समझ जाइये आपने उसके दिल को गहरी चोट पहुंचाई है.
- जिन लोगों को आप पसंद नहीं करते हैं, उनके बारे में कुछ बोलने से अच्छा है आप चुप रहें.
- हमेशा चुप रहने वाला व्यक्ति दिल में ढेर सारे बोझ इकट्ठे कर लेता है.
- बहुत ज्यादा लम्बे समय तक किसी मुद्दे पर चुप्पी साधे रखने से दिल में घुटन होने लगती है.
- हर मुद्दे पर मत बोलिए लेकिन हर मुद्दे पर चुप भी मत रहिये.
- चुप्पी Quotes – Silence Quotes in Hindi Shayari Status
- Blessing शायरी – Blessing Quotes in Hindi Shayari Status Dua
.