Simplicity quotes in Hindi – सादगी पर विचार – Simplicity meaning in Hindi
Simplicity quotes in Hindi Language
- सादगी चेहरे में हो तो खूबसूरती निखर जाती है.
- जीवन में सादगी हो तो जीवन आसान बन जाता है.
- सादगी विचारों में हो, तो जीवन बेहतर बन जाता है.
- सादगी का मतलब होता है बिना किसी तामझाम के निखार.
- सादगी जिसे आकर्षक नहीं लगती, वह व्यक्ति हमेशा कृत्रिम जिंदगी जीता रहेगा.
- जो लड़की बिना किसी श्रृंगार के आकर्षक लगती हो, उससे ज्यादा कोई और लड़की खूबसूरत नहीं हो सकती.
- सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले लोग अनेकों परेशानियों से बच जाते हैं.
- आज के दौर में कोई भी व्यक्ति सिंपल लाइफ नहीं जीना चाहता है.
- भोले और निष्कपट लोग आज के दौर में नहीं के बराबर मिलते हैं.
.
- Simplicity types ( Simplicity quotes in Hindi Language )
- 1. Original simplicity
- 2. Temporary simplicity
- 3. 100 % fake simplicity
- 4. Simplicity in make up
- 5. Simple living
सादगी का महत्व बहुत कम लोग जानते हैं.
- आज के समय में सादगी से महंगा कुछ भी नहीं है.
- बिना किसी तामझाम के जीवन जीने का अलग हीं मजा है.
- बनावट की उम्र कम होती है, जबकि सादगी बहुत दिनों तक जीवित रहती है.
- सादगी के साथ रहना अच्छा होता है, लेकिन आज के दौर में स्मार्ट होना भी जरूरी है.
.
- Importance of simplicity
जिसका सिंपल लुक आकर्षक लगता हो, उसके आगे बाकि सब फीके होते हैं.
- सरल होना आसान नहीं होता, इसके लिए निरंतर प्रयास करना पड़ता है.
- सादा जीवन जीने वाले लोगों का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है.
- Beauty lies in simplicity ( Simplicity quotes in Hindi Language )
- जो व्यक्ति सच में सुंदर है, बिना किसी तामझाम के भी वह खुबसूरत लगेगा.
- सच्ची खूबसूरती सादगी में हीं निखरती है
एक नजर में हीं वो दिल में उतरती है. - जिस सादगी में सुन्दरता ना हो, वहाँ सुन्दरता नहीं है.
- सादगी के साथ सुन्दरता का मतलब होता है 24*7 सुन्दरता.
.
- Simplicity and love quotes ( Simplicity quotes in Hindi Language )
- सादगी जिसे अच्छी नहीं लगती वह किसी से बेपनाह प्यार नहीं कर सकता है.
- जिसे किसी की सादगी आकर्षित करती हो, उसका साथ सफर को मजेदार बना देता है.
तुम्हारी सादगी मेरा प्यार और बढ़ाती है
यही तो मुझे तुम्हारे और करीब ले आती है.
- सादगी में जिस व्यक्ति का प्यार घट जाए, उससे प्यार नहीं करना चाहिए.
- Simplicity and woman – स्त्री और सादगी
- दूसरों की तरह न चमक-धमक, और न कोई दिखावा
उसकी इसी सादगी ने मुझे उसका दीवाना बना दिया. - जो लड़की सादगी से रहकर खूबसूरत लगती है, उसके आगे मेकअप वाली लड़कियाँ फ़ीकी पड़ जाती है.
- सादगी केवल श्रृंगार नहीं करने से नहीं होती, बल्कि बात और व्यवहार से भी कोई लड़की सादगीपूर्ण हो सकती है.
- ऐसी लड़की जो जीवन के हर मामले में सादगी से पूर्ण हो, उससे शादी होने से जीवन आसान और रोमांचक बन जाता है.
.
- Simplicity and glamour ( Simplicity quotes in Hindi Language )
इस चमक-धमक के दौर में सादगी की कीमत और भी बढ़ गई है.
- ग्लैमर के जमाने में अब तो सादगी से कोई रहता हीं नहीं है.
- सादगी के साथ प्यारी सी मुस्कान, दिल हारने के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता है.
- विनम्रता और सादगी दोनों एक हीं व्यक्ति में हों, ऐसा जरूरी नहीं होता है.
- किसी लड़की में सादगी और सुन्दरता दोनों एक साथ होना मुश्किल होता है.
- सादगी कई बार छलावा होती है, विनम्रता के बिना सादगी का कोई महत्व नहीं होता है.
सादा जीवन
- Simlicity in life status in Hindi
- सादगी से जीवन जीना आसान होता है, लेकिन लोगों की दबाव में सादगी को अपनाना बहुत मुश्किल होता है.
- सादगी हमारे जीवन को तनावमुक्त बनाने में मदद करती है.
- जिस व्यक्ति को सादगी पसंद नहीं हो, वह दिखावे में विश्वास करता है.
.
सादगी शायरी
- सादगी पर शायरी – Simplicity shayari ( Simplicity quotes in Hindi Language )
सादगी से रहना हर किसी के बस की बात नहीं
क्योंकि बेदाग खूबसूरती सबको नहीं मिलती.
- जब भी किसी को दिल दीजिये, तो सादगी पर ध्यान दीजिये
क्योंकि दिखावे का रंग तो, शाम के साथ उतर जाता है. - सादगी का श्रृंगार कर वो मुझे लुभाती है
सुख हो या दुःख, सबमें मेरा साथ निभाती है. - जिस दिन उससे मिला, मैं उसका श्रृंगार हो गया
हाँ फिर मुझे उसकी सादगी से प्यार हो गया. - सादगी अब किसी को लुभाती नहीं
यह अब किसी के काम आती नहीं. - उसकी सादगी के पीछे के राज को जान जाता
तो उस बेवफा से मैं कभी दिल न लगाता.
Read also:
Understanding Quotes in Hindi