माफ़ी शायरी – Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend 140 Words
- माना हो गई गलती, पर अब माफ़ भी कर दो यार
देख भी लो पलटकर मुझे, तेरे कदमों में झुका है तेरा प्यार.
Sorry my dear, maaf kar do mujhe. - माना हो गई है मुझसे खता तेरे दिल को दुखाने की
पर अब इजाजत दे दो, मुझे फिर से तेरे पास आने की.
Really Sorry my dream girl.
- कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान.
Sorry Yaar. - हो जाती है गलती कभी न कभी हम सभी से
छोटी-छोटी गलतियों को यूँ दिल पर नहीं लगाया करते.
Maaf bhi kar do ab mujhe. - चाहो तो मुझे कोई सजा हीं दे दो
लेकिन अब मुझसे जुदा-जुदा न रहो
जान हो तुम मेरी, यूँ मुझसे खफा न रहो.
Love u my jaan, forgive me.
- माना मेरी वजह से तुम्हारी आँखों में आ गये आँसू
लेकिन तुम मान भी जाओ मेरी भूल को भूलकर
क्योंकि मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हीं हो.
Missing u baby, sorry again. - गुस्से में तुम्हारे गाल फूले हुए अच्छे नहीं लगते
ये तो जब मुस्कुराते हैं तब हीं अच्छे लगते हैं.
Sorry my gf, sorry my life. - न पहले कभी किसी के नखरे उठाए
न हीं पहले कभी किसी से प्यार किया
न किसी रूठे को मनाना आता मुझे
इसलिए और न सताओ, अब मान भी जाओ.
Sorry My Love. - माफ़ कर दो मुझे, क्योंकि मैंने नहीं सोचा था
कि इतनी सी बात तुम्हें बुरी लग जाएगी
हँसी-ठिठोली तुम्हारे आंसुओं का सबब बन जाएगी.
Sorry sorry sorry. - अपनी सारी शिकायतें मिलकर दूर कर लीजिये
मेरी गलती को भूल जाइए, और मुझे माफ़ कर दीजिये.
Sorry for everything. - जब से मुझसे रूठ गई हो तुम
खो गई है मेरी नींद खो गया है चैन
maf kar bhi do mujhe.
Sorry Shayari in Hindi for Girlfriend 140 Words Mafi Shayari in Hindi for girlfriend
- दिल की धड़कन रुक सी गई है तेरे रूठ जाने के बाद
अब मान भी जाओ मेरी Dear, मेरे इतना मनाने के बाद.
Sorry Mam, ab mafi de bhi do. - अब नहीं दिल दुखाऊंगा तुम्हारा कभी
मुझसे मिलने आ जाओ तुम अभी के अभी
Maf Kar Do, Milne Aa Jao. - तुम्हारे आंसुओं ने मुझे मेरे भूल का एहसास करा दिया
तुम मेरे लिए कितनी खास हो, मुझे ये बात समझा दिया.
Missing you, Sorry. - तुम जो ऐसे हीं दूर रहे मुझसे तो, टूटकर बिखर जाऊंगा मैं
जबतक तुम आकर गले न लगो, तबतक चैन नहीं पाउँगा मैं.
Ab maaf bhi kar do please.
.