Study Tips in Hindi For exam preparation – स्टडी टिप्स
tips for concentration in study in hindi simple study tips in hindi font.
- Study Tips in Hindi
- अगर आपको Exam में अच्छे Marks लाने हैं तो आपको पढ़ाई के लिए एक Routine बनना होगा और उसे Strictly Follow करना होगा.
- और आपको ये Routine, Exam के समय नहीं बनाना चाहिए.
बल्कि पहले हीं बना लेना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए.
- और अगर आप Class पहले या दूसरे स्थान पर आते हैं तो अपने Percentage बढ़ाने के लिए आपको गहन अध्ययन की जरुरत होगी.
- आपको अच्छे Writers की किताबें पढ़नी चाहिए. जिसमें विश्वसनीय तथ्य दिए हुए हों.
-
आपको अपना एक अच्छा सा Notes तैयार करना चाहिए.
- ताकि Exam के समय आप महत्वपूर्ण तथ्यों को आसानी से एक नजर में देख सकें.
पूरी किताब पलटने की जरुरत न पड़े.
- आपने जो भी पढ़ा है उसे बार-बार लिख कर दोहराते रहें.
- हर दिन पढ़ने के अलावा मनोरंजन के लिए भी पर्याप्त समय दें.
- याद रखें जितनी भी देर पढ़ें एकाग्रता से पढ़ें. क्योंकि एकाग्रता के बिना ज्यादा सफलता नहीं पाई जा सकती है.
- परीक्षा के नाम से न डरें.
- Smart student बनें, audio नोट्स बनाएं.
- पर्याप्त नींद लें. पर्याप्त नींद लिए बिना आप कोई भी काम अच्छे से नहीं कर सकते हैं.
खास तौर पर पढ़ाई के लिए अच्छी नींद बहुत जरूरी है. - Exam Hall में हमेशा समय से पहले पहुंचें. ताकि आप समय से परीक्षा लिखना शुरू कर सकें.
- परीक्षा में पहले उन प्रश्नों को बनाएँ जिन्हें आप अच्छे से जानते हैं. Hard Questions को बाद में बनाएँ.
-
Self Study आपकी क्षमता को बढ़ाता है.
- परीक्षा से पहले ऐसी Gossip न करें, जिससे आपको अनावश्यक रूप से तनाव हो जाए.
- क्योंकि आप विधार्थी हैं इसलिए आपको विद्यार्थी की तरह हीं संयमित जीवन व्यतीत करना चाहिए.
तभी आप एक सफल विधार्थी बन सकते हैं और जीवन में सफलता पा सकते हैं. - और याद रखें आज की तारीख में खुद को हर दिन Update करते रहना बहुत हीं ज्यादा जरूरी है.
- याद रखिये आपका मुख्य काम पढ़ाई है, इसलिए आपको पढ़ाई पर हीं ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- सफलता के 21 मूल मंत्र – Life Success Tips in Hindi Advice Slah – सफलता के सूत्र
.