किसी भी कारण से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की सोचना भी मूर्खता होती है. ना मिटने जैसा लगने वाला अंधकार भी एक दिन खत्म हो जाता है. समय सबकुछ ठीक कर देता है, बशर्ते आप अपने दिल में कोई बात गड़ाकर ना बैठ जायें, बशर्ते आप बदलाव को स्वीकार करें, बशर्ते आप किसी एक व्यक्ति तक हीं अपनी दुनिया को सीमित ना कर लें. हमारे आत्महत्या पर विचार – Suicide Quotes in Hindi Status Shayari, आपको जुझारू बनने के लिए प्रेरित करेंगे, आपको खुद को एक और मौका देने के लिए प्रेरित करेंगे.
- जिंदगी से हार मानकर Suicide करने के बारे में सोचने से अच्छा है,
जिंदगी को नये सिरे से शुरू करना. - जो लोग मुसीबत से हार मानकर Suicide कर लेते हैं, वे खुद को साबित करने का मौका गंवा देते हैं. और जो लोग मुसीबत के सामने अकड़कर खड़े हो जाते हैं, वे मुसीबतों को अतीत का हिस्सा बना देते हैं.
- जगह बदलिए, नौकरी बदलिए, दोस्त बदलिए, सब कुछ बदलिए. लेकिन Suicide का विचार त्याग दीजिये. कुछ समय बाद आप पाएंगे कि यह आपकी जीवन के बेहतरीन फैसलों में से एक था.
आत्महत्या ना करने देने वाले विचार – Suicide Quotes in Hindi Status Shayari
- किसी बेवफा के कारण Suicide करने का सोचने से ज्यादा मूर्खतापूर्ण और कोई बात नहीं हो सकती. जीवन में आगे बढ़िये और किसी और को जीवनसाथी बनाइए.
- कुछ लोग जीते जी खुद को मार चुके होते हैं.
- ज्यादातर लोगों ने कभी ना कभी Suicide के बारे में सोचा होता है.
- समय को फालतू में बर्बाद करना Suicide करने जैसा है.
.
- अगर जिंदगी नफरत हो जाये, तो आत्महत्या मत कीजिये. बल्कि अपने जीवन जीने का तरीका बदलिए.
- जिन लोगों ने Suicide का इरादा बदला है, उन्होंने जीवन में किसी ना किसी स्तर पर खुद को साबित किया हीं है.
- खुद को प्यार करना शुरू कर दीजिये, Suicide जैसी सोच मूर्खता लगेगी.
- मौत तो एक दिन आनी हीं है, उससे पहले मरने की सोचना मूर्खता है.
.
- इस बात का ध्यान रखें कि आपके कारण कोई हीन भावना से ग्रस्त होकर
Suicide जैसा कदम उठाने की ना सोचे. - दूसरों की हर फालतू बात को Seriously लेंगे, तो जीवन किसी अभिशाप से
कम नहीं लगने लगेगा. - आलस्य करना एक तरह से Suicide करने जैसा है.
- आप हमारे आत्महत्या पर विचार – Suicide Quotes in Hindi Status Shayari को बेहतर बनाने के लिए अगर आपके पास कोई अनुभव या सलाह हो तो जरुर बताएँ.
- खुद Quotes – My Self Quotes in Hindi Status Lines
.