Sunset Quotes in Hindi – डूबते सूरज पर शायरी
सूर्यास्त शायरी – Sunset Quotes in Hindi – डूबता सूरज कभी romantic अहसास से दिल भर देता है, तो बुरे वक्त में इसे देखकर ऐसा लगता है. अब सवेरा होगा हीं नहीं. लेकिन हर शाम यह संदेश देती है कि बदलाव प्रकृति का नियम है. और कल फिर से सवेरा होगा.
- Every shortcoming is filled in some way or the other.
But the evening still seems incomplete without you.
हर कमी पूरी हो जाती है किसी न किसी तरह
लेकिन साँझ अब भी तुझ बिन अधूरी लगती है.
Sunset quotes - The custom of the times is still the same centuries old.
Seeing the setting sun, everyone has to go towards their home.
जमाने का दस्तूर आज भी वही सदियों पुराना है
डूबता सूरज देख हर किसी को अपने घर की ओर जाना है.
Sunset Status - Do not get time throughout the day, steal some time in the evening
Giving the rest of the day to the world, but spending the evening with your loved ones.
दिन भर वक्त मिले ना मिले, शाम को कुछ वक्त चुरा लेना
बाकि दिन दुनिया को देना, लेकिन शाम अपनों के साथ बिता लेना.
Sunset shayari - साँझ को इस खूबसूरती से कुदरत ने सजाया है
मानो काम के बाद घर आने का फरमान सुनाया है.
Quote on Sunset
.
- The setting sun says, I will come again tomorrow to meet you all.
Those dreams which remained unfulfilled today, tomorrow I will bring new opportunities for them.
ढलता सूरज कहता है, मैं कल फिर तुम सबसे मिलने आऊंगा
जो सपने आज अधूरे रहे, कल उनके लिए नये अवसर लाऊंगा.
Status on Sunset - हर शाम कहती है कि काम के साथ आराम भी जरूरी है
बेखबर हो भागना हीं जिंदगी नहीं है, थोड़ा विराम भी जरूरी है.
Shayari on Sunset - Every day the setting sun tells the whole world that
There are good times and sometimes bad times in life.
ढलता हुआ सूरज हर रोज पूरी दुनिया को यह बताता है कि
जीवन में कभी अच्छा समय, तो कभी बुरा समय आता है.
Sunset quotes - The setting sun rises the next day.
But the elapsed time is not available.
ढला हुआ सूरज अगले दिन उग आता है
लेकिन गुजरा वक्त नहीं मिल पाता है
Sunset status
.
- कुछ लोग जो बिछड़ेंगे, तो वे फिर मिलने नहीं आयेंगे
क्योंकि कुछ शाम बस यादों में रहकर हमें सतायेंगे.
Sunset Shayari - The sun also has to set, for the moon to rise.
Often you have to lose something, to get something new.
सूरज को भी ढलना पड़ता है, चाँद के उगने के लिए
अक्सर कुछ खोना हीं पड़ता है, कुछ नया पाने के लिए.
Quotes on Sunset - अगर महबूब साथ हो, तो हर एक शाम रंगीन हो जाती है
और दूरियाँ हो महबूब से तो रूहानी शाम भी गमगीन हो जाती है.
Status on Sunset - The setting sun sometimes brings solitude with someone, and sometimes with it.
The cycle of happiness and sorrow also goes on with us like this.
ढलता सूरज कभी किसी का साथ, तो कभी संग तन्हाई लाता है
सुख-दुःख का चक्र भी यूँ हीं हमारे साथ चलता जाता है.
Shayari on Sunset - Human being, Keep moving, At sunset, Beautiful sunsets.
.
- ढलता सूरज यह हर रोज बताता है
गिरना-उठना यह क्रम यूँ हीं चलता जाता है.
Sunset quotes - कोई इस सूरज से ये बात कह दो, उसके रुकने से हम ना रुकेंगे
चल पड़े हैं दीवाने की तरह, अब तो कदम मंजिल पर हीं थमेंगे.
Sunset status - घर जाते हुए सूरज को देखकर हम नहीं घबराते हैं
अँधेरे में भी हाथों में चिराग लिए हम बढ़ते जाते हैं.
Sunset shayari - कितने अजीब लोग हैं किस्मत का सूरज डूबता देखकर साथ छोड़ चले जाते हैं
और सफलता पाते हीं हमसे रिश्ते बता पीछे हीं पड़ जाते हैं.
Quotes on sunset - तमस को जो हर ले वही सूरज है, जरूरी नहीं वो आसमान में हीं रहे.
Status on sunset - शाम होता देख परिंदे घोंसलों की ओर चले आते हैं
पर कुछ औलादें बूढ़े माँ-बाप को बुढ़ापे में भी तन्हा छोड़ जाते हैं.
Shayari on sunset - शाम के वक्त जब कोई गाय घास चरकर घर लौट रही हो, तब उसे परेशान मत करना क्योंकि तब वो गाय नहीं बल्कि माँ होती है जो अपने बछड़े से मिलने को आतुर होती है. तब सीधी गाय भी आक्रामक हो जाती है.
- डूबता हुआ सूरज कितना प्यारा कितना लाल नजर आता है
इसकी लालिमा में कुदरत की कलाकारी का कमाल नजर आता है.
.
- जवानी का सूरज जब ढलने लगता है
जीवन का हर रंग फीका लगने लगता है. - उगते सूरज और डूबते सूरज दोनों की पूजा करते हैं भारतीय
क्योंकि यही जीवन का चक्र है ये जानते हैं भारतीय. - सूरज का उगना और डूबना दोनों जरूरी है, वरना सुबह और शाम का आनंद मिलना बंद हो जाएगा.
- सूरज के ढलने पर परछाईं भी साथ छोड़ देती है
मुश्किलों में सारी दुनिया तन्हा छोड़ देती है. - डूबते सूरज को देखकर दरवाजे बंद कर लेना इस दुनिया का रिवाज है
तुम बस उसे अपना मानो जो मुसीबतों में भी जो तुम्हारे साथ है. - Share these Sunset quotes in Hindi Status shayari.
- संघर्ष पर नये विचार – Struggle Quotes in Hindi
.