सर्जिकल स्ट्राइक शायरी – Surgical Strike Shayari in Hindi quotes status msg

सर्जिकल स्ट्राइक शायरी – Surgical Strike Shayari in Hindi quotes status msg
सर्जिकल स्ट्राइक शायरी - Surgical Strike Shayari in Hindi quotes status msg

  • जब बीमारी बढ़ जाए तो, कई सर्जरी की जरूरत होती है.
    Congratulation Indian Air Force For सर्जिकल स्ट्राइक 0.
  • एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक.
  • आतंकवाद का एक हीं इलाज, सर्जिकल स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक.
  • देश के लिए कुछ भी कर जायेंगे, हम हर बार दुश्मनों को मार गिराएंगे. Once Again Surgical Strike.
  • कभी-कभी बुमराह जैसे सटीक योर्केर्स की जरूरत होती है, जो निशाने पर जाकर सटीक लगे. और कई बार ये योर्केर्स मिराज-2000 से छोड़े जाते हैं.
    Congratulation Indian Air Force For सर्जिकल स्ट्राइक 0.

 

  • भारत को जो छेड़ोगे, तो तुमको.. अब ये नहीं छोड़ेगा.
  • आतंकियों का साथ दोगे, तो नक्शे से मिट जाओगे

    आज साँसें चल रही हैं, कल इतिहास में सिमट जाओगे.

  • घुसपैठिये भेजोगे तो फिर तुम पछताओगे
    ये नया इंडिया है, प्रतिशोध जरुर तुम पाओगे.
  • हमने शांति के कबूतर उड़ाने छोड़ दिए हैं
    अगर तुम सुधरोगे नहीं तो सुधार देंगे.
  • How’s the Josh
    Surgical Strike -2 Sir.
  • वो टमाटर पर TV Debates करके टमाटर मांग रहे थे, हमने उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक 0 दे दिया.
  • अब से 26 जनवरी – गणतन्त्र दिवस, 26 फरवरी – रणतन्त्र दिवस.
  • अबकी बार 400 पार.
  • ये दिल माँगे Again and Again सर्जिकल स्ट्राइक.
  • काश तुम सुधर जाते, तो सर्जिकल स्ट्राइक तुम न पाते.
  • मोदी है तो सर्जिकल स्ट्राइक है.
  • हमें बर्बाद करने का सपना देखने वालों, तुम अब पछताओगे
    हर कायराना हरकत की अब तुम महंगी कीमत चुकाओगे.
  • ये मजबूत, सतर्क और नया हिंदुस्तान है
    दुश्मनी करोगे तो महंगी कीमत चुकाओगे.
  • आतंकवादियों को भेजोगे, तो टमाटर नहीं हर बार Surgical Strike मिलेगा. ये नया भारत है.
  • सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूँगा. 
  • वो कहते रहे टमाटर के बदले हम परमाणु बम गिराएंगे, तबतक हम पाक में घुसकर Surgical Strike 2.0 करके आ गये. 
  • सर्जिकल स्ट्राइक शायरी – Surgical Strike Shayari in Hindi quotes status msg

 

.