सफलता के लिए सूर्य मन्त्र – Surya Mantra in Sanskrit and Hindi for Success
सफलता के लिए सूर्य मन्त्र – Surya Mantra in Sanskrit and Hindi for Success
- इच्छाओं को पूरा करने वाला सूर्य मन्त्र
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। - सफलता पाने के लिए भगवान सूर्य का मन्त्र
“ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ” - अगर कोई व्यक्ति किसी बीमारी से पीड़ित है, तो उसे इस सूर्य मन्त्र का जप करना चाहिए
ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।। - व्यापार में वृद्धि करवाने वाला सूर्य मन्त्र
ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।।
सूर्य बीज मंत्र
ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः ॥
- शत्रुओं के नाश के लिए सूर्य मन्त्र –
शत्रु नाशाय ऊँ हृीं हृीं सूर्याय नमः - सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए सूर्य मन्त्र –
ऊँ हृां हृीं सःसूर्याय नमः -
बुरे ग्रहों की दशा के निवारण के लिए सूर्य मन्त्र –
ऊँ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः
- सूर्य गायत्री मंत्र
ॐ भास्कराय विद्महे महातेजाय धीमहि l तन्नो सूर्य: प्रचोदयात् ।।
- शिक्षा में परेशानी दूर करने के लिए सुबह सूर्य को अर्घ्य देते समय इन मन्त्रों का भी जाप करना चाहिए
ॐ सूर्याय नम: । ॐ भास्कराय नम:।
ॐ रवये नम: । ॐ मित्राय नम: ।
ॐ भानवे नम: ॐ खगय नम: ।
ॐ पुष्णे नम: । ॐ मारिचाये नम: ।
ॐ आदित्याय नम: । ॐ सावित्रे नम: ।
ॐ आर्काय नम: । ॐ हिरण्यगर्भाय नम: ।
तांबे के बर्तन में जल भरें, इसमें लाल चंदन, कुमकुम और लाल रंग का फूल डालें. सूर्योदय के समय पूर्व की दिशा में मुंह करके अर्घ्य दें.
सूर्य को जल देने का मन्त्र पहला मन्त्र
‘ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजोराशे जगत्पते।
अनुकंपये माम भक्त्या गृहणार्घ्यं दिवाकर:।।
दूसरा मन्त्र ( आप दोनों में से किसी एक मन्त्र का उपयोग कर सकते हैं )
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय, सहस्त्रकिरणाय।
मनोवांछित फलं देहि देहि स्वाहा: ।।
- सफलता के लिए सूर्य मन्त्र – Surya Mantra in Sanskrit and Hindi for Success
- Be Happy शायरी – Don’t Worry Be Happy Shayari in Hindi On Zindagi
.