स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन – Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi :

Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi Language – स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन - Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi

Swachh Bharat Abhiyan Slogan in Hindi

  • जब होगी हर डगर, हर गली साफ
    तो ही पूरी होगी स्वच्छ भारत की आस
  • हर गाँव हर शहर होगा  जब साफ
    तभी हो पाएगा देश का सही विकास
  • स्वच्छ भारत अभियान है एक आस
    ताकि हो भारत देश का सम्पूर्ण विकास
  • हर भारतीय ने ठाना है
    भारत को स्वच्छ बनाना है
  • अगर करनी है प्रगति तो…..
    करो स्वच्छता का संकल्प
  • स्वच्छता ही है एक मात्र उपाए
    जो सभी को हमेशा स्वस्थ्य  बनाए
  • स्वच्छ होगी अब हर गली
    शपथ है ये हर एक नागरिक की.
  • हमने है ठाना… स्वच्छ भारत अभियान को
    हर कीमत में है सफल बनाना
  • भारत हो रहा है, अब हर क्षेत्र में अग्रणी
    अब है बारी स्वच्छता की
  • सफाई से दोस्ती निभाएगें
    देश में खुशहाली लाऐंगें
  • होगी हर ओर ताजगी
    अब नही रहने देगें आसपास हम गंदगी
  • अब युवा रहेगा हमेशा देश अपना
    नहीं होगी गंदगी जो फैलाएगी रोग अपना
  • खुबसूरत होगा अब देश हर छोर से
    क्योंकि रखेगा ख्याल हर नागरिक इसके सफाई का हर ओर से
  • साफ-सुथरा हो हर क्षेत्र
    इसके लिए बंटाओ तुम भी अपना हाथ……
    ताकि जल्दी पूरा हो ये स्वच्छता का ख्वाब
  • सपना स्वच्छ भारत का ना रहेगा अधूरा
    क्योंकि अब हर नागरिक देगा इसमें अपना सहयोग पूरा।।
  • हर बच्चा अब देश का स्वस्थ होगा
    क्योंकि सबके सहयोग से देश स्वच्छ रहेगा
  • हरेक गली मुहल्ले अब रहेंगें साफ
    सबको लेना है शपथ ये आज
  • दिवाली हर रोज मनायी जाएगी
    सफाई ऐसी की जाएगी
  • हर दिन लगेगा उत्सव सा
    क्योंकि सफाई की चमक से सजेगा देश का हर कोना
  • अब हवा मीठी खुशबू देगी
    क्योंकि अब गंदगी हवाओं को दुषित नहीं करेगी
  • हाथ से हाथ मिलाना है
    गंदगी नहीं फैलाना है
    स्वच्छता को अपनाना है.

.