तेरी-मेरी औकात शायरी – Teri Meri Aukat Shayari in Hindi Aukat Status Quotes :

तेरी-मेरी औकात शायरी – Teri Meri Aukat Shayari in Hindi Aukat Status Quotes
तेरी-मेरी औकात शायरी - Teri Meri Aukat Shayari in Hindi Aukat Status Quotes

तेरी-मेरी औकात शायरी – Teri Meri Aukat Shayari in Hindi Aukat Status Quotes

  • नज़रों से घमण्ड का पर्दा भी हटाएगा,
    वक़्त ही तुझे तेरी औक़ात दिखाएगा।
  • औक़ात बस इतनी सी थी है साहब,
    कोई रोटी फेंककर दे, तो उठाते नहीं हैं।
  • यूँ तो ठिकाने बहुत थे दुनिया में,
    पर मैंने रहने के लिए अपनी ‘औक़ात’ को चुना।
  • चूर हो गयी सारी चमक हथौड़े की चोट से,
    हीरे की औक़ात ही क्या थी जौहरी के सामने।
  • बाप के दम पर निकम्मे भी जीते हैं,
    अपनी औक़ात के दम पे जीना सीख।
  • ये शान-ओ-शौकत, ये रुतबा कहीं और दिखाना,
    ये चीज़ ‘औक़ात’ अक्सर बदलती रहती है ।
  • वो फरेब के इरादे, बेफ़िज़ूल के चाहत क्यूँ थे,
    निभाने की औक़ात न थी, तो रिश्तों के नाटक क्यूँ थे।
  • कुछ लोगों की वफ़ा की ज़ात नहीं होती।
    रिश्ते तो बना लेते हैं, बस निभाने की औक़ात नहीं होती।
  • पत्थर-सा दिल, उसमें जज़्बात नहीं।
    सुन बेवफा! तेरी ‘इश्क़’ की औक़ात नहीं।
  • औक़ात तो तेरी धूल जितनी भी न थी,

    वो हम थे जिसने तुझको पर्वत बना रखा था।

  • तुझे जीतना मुश्किल था अपना ग़ुरूर हारकर,
    ऐ सनम! तेरी मोहब्बत मेरी औक़ात के बाहर है।
  • मेरी तक़दीर का इन्तेक़ाम वाज़िब था,
    एक इश्क़ मैंने औक़ात के बाहर की थी।
  • छोड़ गए हो मोहब्बत क़ीमती पाकर,
    तुझे तेरी औक़ात मुबारक हो।
  • कुछ लोग अपनी औक़ात से बेखबर हैं,
    बवंडर बनकर पर्वत गिराने को बेसबर हैं।
  • कुछ लोग अपनी औक़ात दिखा देते हैं,
    गिराने की फ़िराक़ में बस इल्जाम लगा देते हैं।
  • ये इंसान भी कितने अजीब काम करता है,
    मिट्टी की औक़ात लेकर दौलत पे गुमान करता है।
    – Jaya Pandey
  • मुझे अकेला छोड़कर जब वो किसी और के साथ चल पड़ी
    तब मैं कुछ नहीं हूँ उसके लिए ये बात पता चली…
    जब सब कुछ खो दिया मैंने तब मुझे मेरी औकात पता चली.
  • तेरी-मेरी औकात शायरी – Teri Meri Aukat Shayari in Hindi Aukat Status Quotes

.