ख़ामोशी शायरी – Teri Meri Khamoshi Shayari in Hindi 2 lines image
ख़ामोशी शायरी – Teri Meri Khamoshi Shayari in Hindi 2 lines image
- बातें किया कीजिए गलतफहमी दूर करने के लिए
क्योंकि ख़ामोशी से उलझे रिश्ते सुलझा नहीं करते. - बातें तेरे-मेरे तमाशे का सबब बनें
इससे अच्छा है कि लब खामोश हीं रहें. - कैसे वो मुझ पर मरता है, ये उसकी ख़ामोशी बता देती है
उसकी हर अदा, अब भी मुझे दीवाना बना देती है. - ख़ामोशी से शुरू हुआ इश्क, ख़ामोशी से दम तोड़ गया
वो बेवफा निकला और मुझे तन्हा छोड़ गया.
- ख़ामोशी और प्यार का बड़ा गहरा नाता है
कभी ये दिल जोड़ जाता है, कभी दिल तोड़ जाता है. - जब से वो गया है मुझसे दूर
अब कोई मेरी ख़ामोशी नहीं पढ़ता. - उसकी लम्बी ख़ामोशी बस इतना बताती है
प्यार में किसी ने उसे भी छला है. - हर कोई अपना हाल-ए-दिल जुबाँ से नहीं बताता
इसलिए ख़ामोशी पढ़ने का हुनर भी सीखो मेरे दोस्त. -
लोगों से बातें किया कीजिए हर थोड़े-थोड़े दिन में
क्योंकि लम्बी ख़ामोशी रिश्तों को निगल जाया करती है.
- न हंसी न दुआ-सलाम, न किसी से कोई बात
तेरे शहर का हर शख्स तस्वीर सा लगता है. - चहकती महफिल में अगर कोई खामोशी ओढ़ बैठा हो
तो समझना किसी ने अभी-अभी उसका दिल तोड़ा है.
- यूँ तो बातें तुझसे ढेरों करनी हैं
पर इसलिए चुप हूँ कि तू रूठ न जाये. - माना एक अरसा हुआ उससे दूर हुए
लेकिन खामोश आँखें उसे हीं ढूढ़ती हैं. - अगर हर किसी को इश्क आसानी से मिल जाता
तो कोई टूटा दिल ख़ामोशी से आंसू नहीं बहाता. - भले वक्त बदल जाये, भले हालात बदल जायें
लेकिन पहला प्यार ख़ामोशी से दिल में मौजूद रहता है. - हर दिन शब्द हीं बोलें ये जरूरी तो नहीं
कभी-कभी ख़ामोशी भी बातें करती है. - प्यार के बड़े-बड़े दावे करता था वो
और मेरी ख़ामोशी की वजह तक उसने नहीं पूछी. - किसी की ख़ामोशी को उसकी कमजोरी मत समझना
क्योंकि कभी-कभी राख के नीचे आग छिपी होती है. - ख़ामोशी शायरी – Teri Meri Khamoshi Shayari in Hindi
.