Top कोट्स – Top Quotes in Hindi Shayari Status Lines

Top कोट्स – Top Quotes in Hindi Shayari Status Lines
Top कोट्स - Top Quotes in Hindi Shayari Status Lines

Top कोट्स – Top Quotes in Hindi Shayari Status Lines

  • जहाँ दर्द रहे वहाँ प्यार भी हो, ये जरूरी नहीं होता है. लेकिन जहाँ प्यार होता है वहाँ दर्द जरुर होता है.
  • अगर आप यह नहीं जानते हैं कि किन बातों को भूल जाना चाहिए और किन बातों को याद रखना चाहिए. तो आप अपने जीवन को खुद कठिन बनाते हैं.
  • कुछ लोग कभी आपको पसंद नहीं करेंगे, और इस बात को आपको स्वीकार कर लेना चाहिए.
  • बात करने के लिए सही शब्दों का प्रयोग ना किया जाये, तो उन्ही बातों का गलत अर्थ निकल जाता है.

कुछ लोग कभी लौटकर नहीं आते, लेकिन उनकी यादें हर दिन आती है.

  • आपको समाज में लाखों बुराइयाँ नजर आये, तब भी समाज से कटकर नहीं रहना चाहिए.

  • अगर आप जीवन के संकेतों को समझना शुरू कर देंगे, तो आप अद्भुत काम कर पाएंगे.
  • अगर आप किसी व्यक्ति को पसंद नहीं करते हैं, तो उससे दूर हो जाइये. लेकिन उससे रिश्ते खराब मत कीजिये, क्योंकि रिश्तों की दूरियों को फिर से मिटाया जा सकता है, लेकिन खराब हो चुके रिश्तों से किसी भी तरह पहले जैसा नहीं किया जा सकता है.
  • ज़िन्दगी का मजा तब हीं है, जब गलती करने पर कोई कान पकड़ने वाला हो, प्यार से कोई सीने से लगाने वाला हो, रूठने पर हक से कोई मनाने वाला हो.

छोटे-छोटे बदलावों से हीं बड़ी सफलता मिलती है.

  • कभी-कभी परिस्थिति ऐसी हो जाती है, कि हमें लम्बा सफर अकेले हीं तय करना होता है.
  • अगर दो लोगों की सच्ची जोड़ी बन जाये, तो वे दोनों मिलकर इस दुनिया में अद्भुत उपलब्धियाँ हांसिल कर लेते हैं.
  • नया सीखते रहिये, बुढ़ापे में भी आप किसी नौजवान से कम नहीं होंगे.
  • जो लोग काम को हीं आदत बना लेते हैं, उन्हें काम के कारण कभी भी तनाव नहीं होता है.
  • Top कोट्स – Top Quotes in Hindi Shayari Status Lines
  • Sukti in Hindi Font – 50 सर्वश्रेष्ठ सूक्तियाँ – Mahapurushon Ki Suktiyan Ka Sangrah list

.