True Love Status in Hindi for Whatsapp 2 line लव स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सप्प
True Love Status in Hindi for Whatsapp 2 line लव स्टेटस इन हिंदी व्हाट्सप्प
-
तू है तो हीं तो मैं हूँ
उसकी बाँहों में खो दिया मैंने अपने ग़मों की बुनियाद को,
उसके एहसास में पाया अपने अस्तित्व, अपनी पहचान को, #-=/’;
ना जाने किस डगर चल पड़ा था मैं,
उसे पाकर पाया अपनी मंज़िले दास्तान को,
यह मोहोब्बत या दोस्ती नही,
यह वह लम्हा है जिसके होने से मैं हूँ,
जिसके न होने से कहीं गुम हूँ
वो जानती है किस कदर मोहब्बत है मुझे उससे,
कि उसके कोमल होठों के स्पर्श से मेरी दुनिया थम सी जाती है,
तू है तो हीं तो मैं हूँ,
तू नही तो ऐ जान, मेरी इस दुनिया में कोई जगह ही नही|
अपना एक घर बनाएंगे कहीं,
दूर पहाड़ों के बीच,
जहाँ ना होगा किसी के दस्तख देने का डर,
हम तुम बंधेंगे ऐसी एक डोर से,
कि देखेगी शाम और सहर,
बना लेंगे अपनी एक छोटी सी दुनिया,
न होगी जहाँ कोई भी फ़िक्र|
हम तुम बंधेंगे ऐसी एक डोर से जहाँ होंगे हमारे सपने अमर|
नहीं जानती तुम मेरे पागलपन को,
इसमें हमारी मोहोब्बत को अमर कर देने की ताकत है,
जानती हो तो तुम केवल बस इतना,
कि इन आखों में तुम्हे पाने की चाहत है,
चली अगर तुम किसी घड़ी बेवफाई करके,
मूड के देखना ज़रूर इंतजार करूंगा
तुम्हारी परछाई बनके|
यूँ तो रहेंगे बंध के इक डोर में,
पर जंजीरे नहीं बांधूंगा,
तुम मेरे जिस्म की रूह हो,
तुम चली गयी तो बहा दूंगी अपनी अस्तियाँ पानी में|
– विशाल शाहदेव - 20 लव स्टेटस फॉर व्हाट्स एप्प हिन्दी Love Status For Whatsapp in Hindi words
- ट्रू लव कोट्स इन हिन्दी – True Love Quotes in Hindi For Her Imag सच्चा प्यार कोट्स
- एट्टीट्यूड व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी – Whatsapp Status in Hindi Attitude New One Line
.