Universal Truth कोट्स – Universal Truth Quotes in Hindi Status Shayari

Universal truth quotes in HindiUniversal Truth कोट्स - Universal Truth Quotes in Hindi Status Shayari

Some Universal Truth Quotes in Hindi – कुछ बातें हर सदी, हर देश में सही होती है. चाहे हम उन्हें तत्काल मानें या इंकार कर दें. और वे लोग अक्लमंद होते हैं, जो ऐसी बातों ऐसे विचारों को जीवन में जितना जल्दी जान और मान लेते हैं. क्योंकि ऐसा करके वे जीवन के विभन्न पड़ावों में सही और गलत, अलसी और नकली की पहचान आसानी से कर लेते हैं.

  • Quote 1: There is also a Universal Truth that one who does not have money, does not get love.
    In Hindi: एक Universal Truth यह भी है कि जिसके पास पैसा ना हो, उसे प्यार नहीं मिलता है.
  • इस दुनिया की एक सच्चाई यह भी है कि कुछ लोग मीठी बातों से हमें आकर्षित करते हैं और फिर हमारे हीं खिलाफ साजिश करते हैं.
  • जो लोग अपनों की बुराई दूसरों के सामने करते हैं, उन्हें गैरों से एक दिन गहरे जख्म मिलते हैं.
  • खुश वे लोग हीं रह सकते हैं, जो लोगों की सही बात को महत्व देते हैं. और लोगों के बेकार की बातों को बिल्कुल महत्व नहीं देते हैं.
  • दुनिया के सारे झगड़ों की फसाद यही है कि हम किसी किताब या व्यक्ति को जब महत्व देते हैं, तो उसकी बुराईयों को देखना हीं स्वीकार नहीं करते हैं.
  • दूसरों की बुराई हमें दिन में सौ बार दिखाई दे जाती है. लेकिन उम्र बीत जाने के बाद भी हम अपनी बहुत कम बुराई देख पाते हैं.
  • बदलाव लाना बहुत मुश्किल होता है.
  • लोगों की हैसियत देखकर लोग व्यवहार करते हैं. अगर बुरा व्यक्ति ताकतवर हो, तो भी सब उसके सामने अच्छे से हीं पेश आते हैं.

.

  • Relation ( Universal Truth Quotes in Hindi Status Shayari )
  • जिस रिश्ते में मैं और तुम का जोड़ हम ना हो उस रिश्ते को या तो तोड़ देना चाहिए. या फिर ऐसे शख्स से दूरी बना लेनी चाहिए.
  • ज्यादातर लोगों के लिए याद करना मुश्किल होता है कि आखिरी बार उन्होंने स्वार्थरहित होकर कब किसी की मदद की थी.
  • अच्छाई कुछ लोगों की बातों तक हीं सीमित रहती है, वे जल्दी किसी का भला करने की कोशिश तक नहीं करते हैं.
  • किसी भी व्यक्ति को अपनी जिंदगी में इतना महत्व नहीं देना चाहिए कि जिंदगी की बाकि खूबसूरत चीजों को भी वो बदसूरत बना दे.
  • Universal Truth कोट्स – Universal Truth Quotes in Hindi Status Shayari

.