Best Shayari on love in Hindi – लव शायरी
Best Shayari on Love in Hindi – बेस्ट लव शायरी इन हिन्दी
- चलो किसी को अपना बनाया जाए
किसी के दिल को अपना घर बनाया जाए
प्यार की राह में खुद को आजमाया जाए
किसी पे बेइंतेहा प्यार लुटाया जाए. - जब से देखा तेरा मासूम चेहरा, तेरे हो गए हैं हम
न किसी और की सूरत याद है हमें
दुनिया को भूलकर तेरे बन गए हैं हम
- माना वो बेवफा हीं सही, माना हमारे रास्ते अब जुदा हीं सही
पर उसे भी ये पता होगा, कि उससे बिछड़कर अब कई रात मैं सोऊंगा नहीं. - मोहब्बत में हद से गुजरने का फायदा भी होता है दोस्तों
तुम्हारा पहला प्यार भले तुम्हें मिले-न मिले
पर तुम प्यार को पाने के काबिल जरुर बन जाओगे.
.
- किसी पे जिंदगी लुटाने से पहले, उसे आजमाओ
जो उम्र भर के लिए तुम्हारा हाथ थामे, उसी को अपना हमसफर बनाओ. - घर-बार न हमारा, न कोई ठिकाना
गर्दिश में हैं सितारे, न पास है खजाना
पर ठाठ देखे अपनी, हम दिलों में रहते हैं
हाथों में है मुकद्दर, कदमों में है जमाना. - तुम मिलो या न मिलो, हमने तो तुमसे मोहब्बत कर ली
खुद को भूलकर दिन-रात चाहा तुझे, कुछ इस तरह हमने तेरी इबादत कर ली. - जिंदगी में जब-जब ठोकर लगी, तब-तब तेरा साथ पाया हमने
जब-जब परछाइयों ने साथ छोड़ा, तुझे अपने संग पाया हमने.
.
- अपनी मोहब्बत न जाने कब मशहूर हो गई
तू न जाने कब मेरी तकदीर हो गई. - तेरी खुशबू अब भी महक रही है, मेरी सांसों में
तेरी धुंधली तस्वीर अब भी है, मेरी आँखों में. - किस्सों में सुना था जिस परी का जिक्र
उसे आज तेरे रूप में पाया है मैंने.
- कुछ इस तरह मुझे सताती हो तुम
पास न होकर भी, हर रोज मेरे ख्वाबों में आती हो तुम. - मैं गिर जाऊं तो मुझे सहारा देना तुम
और कुछ करो-न-करो, बस इतना करना तुम
किसी मोड़ पर मुझसे न मुँह मोड़ना तुम. - तू अब आ भी जा मुझसे मिलने
कब से तेरा इंतजार कर रहा हूँ मैं
ख्वाबों में युगों से तेरे साथ चल रहा हूँ मैं
न जाने कब से तुझे प्यार कर रहा हूँ मैं.
.