Vastu Tips For Home in Hindi – घर के लिए वास्तु टिप्स
Vastu Shastra Tips For Home in Hindi
- आइए जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के लिए क्या-क्या सही है और क्या-क्या गलत.
घर के लिए कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स. वास्तु एक प्राचीन विज्ञान है, जो हमें बताता है कि घर, ऑफिस, व्यवसाय इत्यादि में कौन सी चीज होनी चाहिए और कौन सी नहीं. साथ हीं हमें यह भी बतलाता है कि किस चीज के लिए कौन सी दिशा सही होगी. यह हमें बताता है कि वास्तु दोषों का निवारण कैसे किया जा सकता है. यह मिथक या अन्धविश्वास पर आधारित बातें नहीं बताता है. कौन-सा कमरा किस दिशा में ज्यादा अच्छा रहेगा, कौन से पौधे आपको घर में लगाने चाहिए और कौन से नहीं इत्यादि. तो आइए जानते हैं कि वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के लिए क्या-क्या सही है और क्या-क्या गलत.
घर के लिए कुछ महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स :
- पूजा घर उत्तर-पूर्व दिशा अर्थात ईशान कोण में बनाना सबसे अच्छा रहता है.
अगर इस दिशा में पूजा घर बनाना सम्भव नहीं हो रहा हो, तो उत्तर दिशा में पूजा घर बनाया जा सकता है.
लेकिन ध्यान रखें कि ईशान कोण सर्वश्रेष्ठ दिशा है. Puja Ghar पूजा घर से सटा हुआ या पूजा घर के ऊपर या नीचे
शौचालय नहीं होना चाहिए.- पूजा घर में प्रतिमा स्थापित नहीं करनी चाहिए क्योंकि घर में प्राण प्रतिष्ठित मूर्ति का ध्यान उस तरह से
नहीं रखा जा सकता है जैसा कि रखा जाना चाहिए. अतः छोटी मूर्तियाँ और चित्र हीं पूजा घर में लगाने चाहिए.
- सीढ़ी के नीचे पूजा घर नहीं बनाना चाहिए.
- फटे हुए चित्र, या खंडित मूर्ति पूजा घर में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए.
- पूजा घर और रसोई या बेडरूम एक हीं कमरे में नहीं होना चाहिए.
- घर के मालिक का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. अगर इस दिशा में सम्भव न हो,
तो उत्तर-पश्चिम दिशा दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. - गेस्ट रूम उत्तर-पूर्व की ओर होना चाहिए. अगर उत्तर-पूर्व में कमरा बनाना सम्भव न हो,
तो उत्तर पश्चिम दिशा दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. - उत्तर-पूर्व में किसी का भी बेडरूम नहीं होना चाहिए.
- रसोई के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे अच्छी होती है.
- शौचालय और स्नानघर दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना सर्वश्रेष्ठ है.
- घर की सीढ़ी सामने की ओर से नहीं होनी चाहिए, और सीढ़ी ऐसी जगह पर होनी चाहिए कि घर में
घूसने वाले व्यक्ति को यह सामने नजर नहीं आनी चाहिए. - सीढ़ी के पायदानों की संख्या विषम 21, 23, 25 इत्यादि होनी चाहिए.
- Sidhi सीढ़ी के नीचे शौचालय, रसोई, स्नानघर, पूजा घर इत्यादि नहीं होने चाहिए. सीढ़ी के नीचे
कबाड़ भी नहीं रखना चाहिए. - सीढ़ी के नीचे कुछ उपयोगी सामान रख सकते हैं और सीढ़ी के नीचे रखे हुए सामान
सुसज्जित होने चाहिए. - घर का कोई भी रैक खुला नहीं होना चाहिए. उसमें पल्ले जरुर लगाने चाहिए.
Vastu Shastra Tips For Home in Hindi घर में कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
- कमरे की लाइट्स पूर्व या उत्तर दिशा में लगी होनी चाहिए.
- घर के ज्यादातर कमरों की खिड़कियाँ और दरवाजे उत्तर या पूर्व दिशा में खुलने चाहिए.
- सीढ़ी पश्चिम दिशा में होनी चाहिए.
- घर का मुख्य दरवाजा दक्षिणमुखी नहीं होना चाहिए. अगर मजबूरी में दक्षिणमुखी दरवाजा बनाना
पड़ गया हो, तो दरवाजे के सामने एक बड़ा सा आईना लगा दें. - घर के प्रवेश द्वार में ऊं या स्वस्तिक बनाएँ या उसकी थोड़ी बड़ी आकृति लगाएँ.
- पूजा घर या उत्तर-पूर्व दिशा में जल से भरकर कलश रखें.
- शयनकक्ष में भगवान की या धार्मिक आस्थाओं से जुड़ी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए.
- ताजमहल एक मकबरा है, इसलिए न तो इसकी तस्वीर घर में लगानी चाहिए. और न हीं इसका
कोई शो पीस घर में रखना चाहिए. - जंगली जानवरों के फोटो घर में नहीं रखने चाहिए.
- पानी के फुहारे को घर में नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि इससे धन नहीं ठहरता है.
- नटराज की तस्वीर या मूर्ति घर में नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इसमें शिवजी ने विकराल रूप लिया हुआ है.
- महाभारत का कोई भी चित्र घर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि इससे कलह कभी खत्म नहीं होता है.
हमें जरुर बताएं कि आपको हमारा लेख कैसा लगा. - 21 पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स हिन्दी में – Personality Development Tips in Hindi
.
यदि सीढ़ी के नीचे शौचालय या बाथरूम हो और उत्तर पूर्व दिशा में हो तो क्या उपाय हैं।
M hamesha bimar rentabel hoon. Ghar m koi na koibimar rehta h .salary Sari Mustang ho karo h.Meer Ghar m latrin bathroom North est Center m h.pooja Ghar and Kirchen Southe m sidhion k niche h.
PLZ mujhe batae m Hugh pareshan hoon
Hamare ghar ke gate ke just samne, samne vale makan ka kona(kut) h. Es vastu dosh ko dur karane ka upay bataye please.
अगर ईशान कोण में शौचालय व स्नान घर बनाना हो तो ओर ऊपर की मंजिल में ईशान कोण में हो तो कोई समाधान ह क्या
GIRISH KUMAR YADAV
HAM EK PLOT SIZE 20X45 ME GHAR BANANA CHAHTE HAI PER NIKASH WEST ME PAD RAHA HAI TO HAME DAYE BAYE OR YA PHIR CENTER ME RAKHE.
THANKU SASTREE JI
So tips ke liye thanks
mere makan ka men darbaja dahina tataf hai log kahte hai ki makan ka men darbaja baya traf hona chahia
sunil
Mere plot ka size 20ft east west aur 60 ft south north hai plot south facing hai .
Is plot me hauj (tanki) kaha ban sakta hai
अगर ईशान कोण में शौचालय व स्नान घर बनाना हो तो ओर ऊपर की मंजिल में ईशान कोण में हो तो कोई समाधान ह क्या
best tips
is chakkar me n pare bhagawan bhole nath Sab par kripa karte hai sirf soch positive rahe aur apna karm par dhyan se jai bhole nath
Mere main Ghar Ka Door Dakshin Mukhi hi hai or jab mai Ghar se nikalta hu to mera face Sakshin ki or hi rehta hai to eska koi solution hai to batye
Hum ek plat East North le rahe he size 26*50 front & 28.5*50 bake he but plat ke eshan kon me pla tke Bahar ki or bijli (Elec.pole) ke pole he . Uska Vastu ke hishab se koi pravlambe to nahi he.
Regards with Thank.
Very nice vastu tips
Hamara Ghar Dakshin Disha Mein Hai Jisme 1 Hall 2 bedroom 1 kitchen late Baat alag room Vastu ke sabse tips bataiye
इससे पितृ दोष नहीं होता है
आपने लिखा है कि शौचालय दक्षिण-पश्चिम मे होना चाहिए लेकिन
कहा जाता है कि घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा मे शौचालय निर्माण नही करना चाहिए इससे पितृ दोष होता है क्या यह सही है
Mera bedroom uttar purv mein hai kiya upay hai
ager seedi dakshin dhisa mea hea or front pureb mea hae too upay batay pls
Excellent post
th best tips
Comment:very nice
Very good tips. Like to have more tips if there is . Thanks
Nice tips
vastu tips is very best
hamare ghar par har wakt kalah hoti hai or vashtu jab mene padi to kuchh bate samjha hu jisse mujhe pata chala hai ki mera kiraye ka makan galat tarike se bana hai mere ghar par mani problam hamesa bani rahti hai mujhe kuchh or tips bataye jisse ghar ki khusiya wapas lote or har dikkat dur ho
the best tips.
Good Tips :-
tnq
thks for tips
Thanks for Valuable tips…
Puja ghar me ya eshan kon me pani ka kalsh kitne din ke liy rakhna chahiy
Its Very Better And Ease To Access And Understnd
very fantastic vastu tips
shastra house vaastu free best for bedroom home