Veginal Infection Treatment in Hindi योनि में संक्रमण का इलाज knowledge rog :

Veginal Infection Treatment in Hindi – योनि में संक्रमण का इलाज
योनि में संक्रमण का इलाज - Veginal Infection Treatment in Hindi Vegina Knowledge

Veginal Infection Treatment in Hindi योनि में संक्रमण का इलाज knowledge

  • योनि में खुजली ( संक्रमण ) होना महिलाओं की एक सामान्य सी समस्‍या है. ज्‍यादातर महिलाएँ इसे नजरंदाज करती हैं. और इसके बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं. जबकि सही तरीका यह है कि महिलाओं को इसके बारे में जानकारी रखनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से इलाज करवाना चाहिए. लेकिन जब यह इन्फेक्शन असहनीय हो जाता है, तो कुछ महिलाएँ कदम उठाती हैं. योनि की खुजली में योनि की बाहरी त्वचा पर खरोंचने की इच्छा होती है, यह समस्या महिलाओं को बहुत ज्यादा परेशान करती है.
  • Veginal Infection : योनि में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं
  • खमीर संक्रमण (ईस्‍ट इन्फेक्शन) होना.
  • हर दिन योनी की अच्छे से सफाई नहीं करना.
  • सम्बन्ध बनाने के बाद योनी की सफाई नहीं करना.
  • एलर्जी के कारण भी ऐसा हो सकता है.
  • नींद की कमी.
  • तनाव.
  • ज्‍यादा चीनी खाना.
  • ज्यादा दवाएँ खाना.
  • इम्युनिटी सिस्‍टम कमजोर हो जाना.
  • खानपान की खराब आदतें.
    आइए अब जानते हैं कि योनी के संक्रमण के क्या-क्या लक्षण हैं :
  • योनी से दुर्गन्ध आना.

  • पेशाब के दौरान जलन होना.
  • योनी के आसपास के हिस्सों में दर्द होना.
  • योनी के आसपास के हिस्सों का लाल हो जाना.
  • सेक्स के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.
  • योनी के आसपास के हिस्सों में दर्द इसका मतलब है अब आपको अपने योनी की साफ-सफाई का ध्यान रखने की जरूरत है.
    आइए अब हम जानते हैं जानते हैं कि इस समस्या से आप घरेलू तरीकों से कैसे बच सकती हैं या छुटकारा पा सकती हैं. योनी के इन्फेक्शन से छुटकारा पाने के उपाय :
  • योनी के इन्फेक्शन को ठीक करने के लिये आप दवाओं या जैल का उपयोग कर सकती हैं ये योनि को जलन से राहत दिलाएगें.
  • अगर आपको योनी से सम्बन्धित समस्या हो गई है, तो चीनी तबतक न खाएं जबतक यह संक्रमण ठीक न हो जाए. और साथ हीं मैदे का भी सेवन न करें. इन दोनों चीजों के सेवन से आपकी परेशानी बढ़ेगी.
  • सूती अंडरवियर पहनें, दिन में दो बार अंडरवियर बदलें.
  • योनी में जैल या तेल लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके हाथ साफ हो.

  • सम्बन्ध बनाने से अपने साथी के यौनांग की सफाई भी जाँच लें.
  • अगर आप इस समस्या से बचना चाहती हैं, तो सामान्य दिनों में हर दिन साफ अंडरवियर पहनें.
  • नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से योनि की सफाई करें.
  • नारियल के तेल में कपूर मिलाकर योनि पर लगाने से खुजली दूर होती है.
  • कोई भी तेज गंध वाला परफ्यूम, लोशन या साबुन का इस्‍तमाल न करें.
  • किसी खास किस्म के कपड़े से भी यह एलर्जी हो सकती है, इसलिये ऐसे कपड़े का उपयोग न करें.
  • संतुलित भोजन लेना शुरू करें, इसके बिना आपको यह समस्या बार-बार परेशान कर सकती है.
  • दही को अपने भोजन का हिस्सा बना लें.
  • अंडरवियर गर्म पानी में धोएँ.
  • कसे हुए अंडरवियर न पहनें, कसे हुए जींस या कोई भी कसा हुआ कपड़ा न पहनें.

  • रात में सोते समय अंडरवियर न पहनें.
  • सेनेटरी पैड पर परफ्यूम का उपयोग न करें.
  • भींगें हुए कपड़े न पहनें.
  • नियमित तौर पर गर्म पानी से न नहाएँ.
  • अगर घरेलू उपायों से आपको इससे छुटकारा न मिले तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए.
  • आपको घरेलू उपायों को आजमाने से पहले भी डॉक्टर की सलाह ले लेनी चाहिए.
  • 19 Lips Care Tips in Hindi Naturally Dadi Maa Ke Nuskhe खूबसूरत होंठ पाने के टिप्स

.